झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी का मिला शव, जिप अध्यक्ष ने थाना प्रभारी पर लगाया हत्या का आरोप

धनबाद में शौच के दौरान फरार आरोपी प्रकाश गोराई का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है, जबकि जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने आरोप लगाया है.

धनबाद: निरसा के कालूबथान ओपी से शौच के दौरान फरार आरोपी प्रकाश गोराई का शव नग्न अवस्था में पेड़ से लटका हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने थाना प्रभारी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शुक्रवार को धनबाद के कालूबथान उच्च विद्यालय के पीछे एक पेड़ से लटकता हुआ मिला है. प्रकाश गोराई के हाथों में पुलिस की हथकड़ी लगी हुई है और पूरा शरीर नग्न अवस्था में है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विजय कुशवाहा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. इधर, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने कालूबथान थाना प्रभारी पर साजिश रच कर आरोपी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से वह फंदे से लटका हुआ था. यह तरीका फांसी लगाने का नहीं है. उन्होंने थाना प्रभारी पर 302 की प्राथमिकी दर्ज करने और थाना की पूरी पुलिस को अविलंब सस्पेंड करने की मांग प्रशासन से की है.
तीन दिन पहले कालूबथान ओपी क्षेत्र से पिंडराहाट में हुए मोबाईल चोरी के मामले में पुछताछ के लिए निरसा और कालूबथान पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें गुरुवार की दोपहर एक मुख्य आरोपी प्रकाश गोराई को हवलदार ने शौच के लिए ले गया था, लेकिन शौचालय से ही वह फरार हो गया था. इस मामले में थाना प्रभारी से गुरुवार को पूछे जाने पर सिर्फ इतना कहा गया था कि मामले की जांच चल रही है.