झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग बना रहे थे मिठाई के डिब्बे, प्रशासन ने की कार्रवाई

जमशेदपुर में नगर निगम की ओर से होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग एक होटल के लिए मिठाई के डिब्बे बना रहे थे. जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया.

जमशेदपुरः शहर के मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड के समीप होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग मिठाई के डब्बे बना रहे थे. गुरुवार को स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों ने छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया.
मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड के समीप कोरोना संक्रमित पाए गए होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग खुलेआम कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जब होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे मरीजों का सैंपल कलेक्ट करने गुरुद्वारा रोड पहुंची, तभी पाया कि मानगो पेट्रोल पंप के सामने ग्रीस चनाचूर होटल के लिए बड़े पैमाने पर खाने के पैकेट बनाए जा रहे हैं. यह पैकेट होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग बना रहे हैं
मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल होटल और गोदाम को सील करते हुए होटल के सभी कर्मचारियों का स्वाब कलेक्ट किया. वहीं, प्रशासन कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है. तीन अक्टूबर को ही नगर निगम की ओर से कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुद्वारा रोड स्थित मकान में कुछ लोगों को होम क्वॉरेटाइन किया गया था