झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नोनीहाट , मारूति के शव को रख किया सड़क जाम

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ नोनीहाट , मारूति के शव को रख किया सड़क जाम

दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भाल्की पंचायत के भरतपुर गांव में गुरुवार देर रात को एक वहशी आशिक राजेश राउत द्वारा प्रेमिका मारूति कुमारी के शादी के लिए इंकार करने के बाद पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने के मामले में ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। पीड़िता का शव गांव भरतपुर पहुंचते ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और शव को नोनीहाट सड़क पर रखकर जाम कर दिया। इस दौरान पूरा नोनीहाट क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया जिससे कि किसी भी तरह के अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस पदाधिकारी भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। गौरतलब है कि रामगढ़ प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी शादी शुदा राजेश राउत ने पूर्व की प्रेमिका से शादी से इंकार करने के बाद पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था जिससे कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उपराजधानी दुमका में लगातार हो रही इस तरह की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा है। सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया है। लेकिन सवाल वही है कि आखिरकार कब तक जलती रहेगी दुमका की बेटी। आम जनों में भारी आक्रोश है।
इसके पूर्व तीन मामला दुमका में हो चुका है पर अपराधी अपने काम को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। कानून का भय नहीं
आखिर अपराधियों में कानून का भय क्यों नहीं है । जब तक अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिलती है तब तक कोई बेटी यहां सुरक्षित नहीं है। इधर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर महतो, अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा , विश्वविद्यालय ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन तैनात हैं। दूसरी ओर भाजपा महिला मोर्चा ने भी आंदोलन का कमान संभाल लिया है।

रपट: मोहित कुमार