धनबाद के भगतडीह ऐना कोलियरी में मंगलवार को सुरक्षा के बीच पुलिस ने ट्रक लोडिंग का कार्य कराया. मौके पर डीएसपी अजीत सिन्हा सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
धनबाद: जिले के भगतडीह ऐना कोलियरी मे मंगलवार को सुरक्षा के बीच पुलिस ने ट्रक लोडिंग का कार्य कराया. लोडिंग प्वाइंट पर सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ट्रक लोडिंग हुई. इस दौरान पुलिस बल ने ऐना लोडिंग प्वाइंट पर ड्रोन कैमरा से निरीक्षण किया. ताकि कोई भी विधि व्यवस्था खराब ना कर सके.
बता दें कि यहां तीन दिन से ट्रक लोडिंग का कार्य किया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे लोडिंग प्वाइंट में कुछ लोग विधि व्यवस्था भंग करने के फिराक में है, जिसके बाद पुलिस बल को यहां तैनात कर दिया गया.
पुलिसिया तैनाती के बीच मंगलवार को पंद्रह ट्रक लोड किया गया. इस दौरान महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. इस दौरान पुलिस ने ड्रोन कैमरा से इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही थी. साथ ही शिमलाबहाल मोड़, ऐना परियोजना मुख्य द्वार और परियोजना के कई जगहों पर पुलिस तैनात किया गया था. मौके पर डीएसपी अजीत सिन्हा, झरिया इंस्पेक्टर पीके सिंह, ऐना कोलियरी पीओ एमके मिश्रा, प्रबंधक दिलिप कुमार, आउटसोर्सिंग प्रबंधक रवि अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
डीएसपी अजीत सिंंहा का कहना है कि यहां शांतिपूर्ण तरीके से लोडिंग कार्य कराया जा रहा है. रंगदारी के लिए विधि व्यवस्था खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. ताकि विधि व्यवस्था खराब ना हो.
सम्बंधित समाचार
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन