दुमका शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. सीताराम साह का इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कोरोना से संक्रमित थे और रांची स्थित राम प्यारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
दुमका: जिले के सदर अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ सीताराम साह का इलाज के दौरान निधन हो गया है. वे 72 वर्ष के थे. जानकारी अनुसार एक सप्ताह पहले उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें रांची ले जाया गया. वहां उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद रांची के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और इसी क्रम में मंगलवार को उनकी मौत हो गई. मामले के बारे में जानकारी देत हुए सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि डॉ सीताराम साह की मौत की खबर उन्होंने भी सुनी है, लेकिन कारणों के बारे में नहीं बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें मौत की वजह के बारे में जानकारी नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई.
बता दें कि डॉ सीताराम शहर के जाने-माने चिकित्सक रहे हैं. डॉक्टर सीताराम साह ने सदर अस्पताल में 40 साल तक सेवा दी. सेवानिवृत्त होने के बाद वे नापित पाड़ा स्थित आवास में निजी क्लीनिक चला रहे थे. उनके निधन पर स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त है.
सम्बंधित समाचार
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन