झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पत्थर के अवैध कारोबारियों पर डीटीएफ का चला डंडा, 9 क्रेशर मशीन सील

जिला टास्क फोर्स के संयोजक सह एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में खनन, प्रदूषण नियंत्रण पार्षद सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुंदरापहाड़ी मौजा में छापेमारी की. इस कार्रवाई से अवैध पत्थरों का उत्खनन और परिवहन करने वाले पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है
पाकुड़: मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के सुंदरापहाड़ी में नियमों की अनदेखी कर अवैध तरीके से पत्थरों का परिवहन करने वाले पत्थर कारोबारियों पर जिला टास्क फोर्स की टीम का डंडा चला. जिला टास्क फोर्स के संयोजक सह एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में खनन, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुंदरापहाड़ी मौजा में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान नौ क्रेशर मशीनों को कागजातों के अभाव में सील किया गया. डीटीएफ की टीम ने अवैध परिवहन को लेकर पत्थर से लदे आधा दर्जन वाहनों को भी जब्त किया. जब्त किए गए पत्थर से लदे वाहनों को मालपहाड़ी आउटपोस्ट पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
इस कार्रवाई से अवैध पत्थरों का उत्खनन और परिवहन करने वाले पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास, अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी, थाना प्रभारी मालपहाड़ी और प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के अधिकारी शामिल थे.
डीटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे संयोजक सह एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया कि अवैध पत्थरों का उत्खनन और परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से पत्थरों का कारोबार कर सरकार को राजस्व का चुना लगाने वाले लोगों को किसी भी सुरत में प्रशासन बख्शने वाला नहीं है.