झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पथ निर्माण विभाग के परियोजना बेगनाडीह से पोटका पथ एवं कोवाली से डुमरिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु भुमि अधिग्रहण से प्रभावित रैयतों से मुआवजा भुगतान संबंधी आवेदन प्राप्त करने एवं आवश्यक स्थल जॉच करने हेतु मौजा- निश्चिंतपुर में कैम्प का आयोजन किया गया

पथ निर्माण विभाग के परियोजना बेगनाडीह से पोटका पथ एवं कोवाली से डुमरिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु भुमि अधिग्रहण से प्रभावित रैयतों से मुआवजा भुगतान संबंधी आवेदन प्राप्त करने एवं आवश्यक स्थल जॉच करने हेतु मौजा- निश्चिंतपुर में कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प में रैयतों को मुआवजा प्राप्त करने संबंधी आवेदन सर्मिपत करने एवं आवश्यक कागजात के संबंध में दिशा निदेश दिया गया।
कैम्प में रविन्द्र गागराई, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, इम्तीयाज अहमद अंचल अधिकारी पोटका, नवीन पूर्ती अंचल निरिक्षक सह कानुनगो, पोटका, कनीय अभीयंता, पथ निर्माण विभाग के साथ भू अर्जन कार्यालय कर्मी अमीन विश्वनाथ साव,गणेश नारायण रॉय, बसन्त रवि उपस्थित थे।
29.08.2022 एवं 30.08.2022 को मुआवजा भुगतान संबंधी आवेदन प्राप्त करने एवं आवश्यक स्थल जॉच करने हेतु अंचल बहरागोड़ा अन्तर्गत केवला से चौरंगी मोड़ के प्रभावित रैयतों हेतु जयपुरा प्रा० वि० तथा चौरंगी मोड़ पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन किया गया है।
*=============================*