झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूर की हुई मृत्यु

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, खनन के दौरान चाल धंसने से मजदूर की हुई मृत्यु

झारखंड के सीमावर्ती पश्चिम बंगाल राज्य के पश्चिम बर्धमान जिले में कोयला खनन के समय बड़ा हादसा होते हुए देखा गया। जिले के रानीगंज नीमचा फाड़ी इलाके में संचालित जेके नगर प्रोजेक्ट कोलियरी में गुरुवार की रात कोयला खदान में चाल धंसने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई। इसकी पहचान 45 वर्षीय डब्ल्यू हाड़ी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब कोयला खदान के अंदर कोयला श्रमिक काम कर रहा था। उनके साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने इस घटना को देखा और अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया । घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच आक्रोश भर गया।
घटना के बाद स्थिति को संभालने के लिए रानीगंज थाना निमचा चौकी की पुलिस और ईसीएल सुरक्षा गार्ड की टीम मौके पर पहुँचती दिखाई दी। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की गई। शुक्रवार की सुबह विभिन्न कोलियरी ट्रेड यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। ईसीएल अधिकारियों से श्रमिक के आश्रितों को उचित मुआवजा और नौकरी प्रदान करने की मांग की गई। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।  श्रमिक संगठन के नेताओं का दावा है कि यह घटना कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है