झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पर्यटन स्वच्छता पखवाडा के तहत जिले के सिद्धू कान्हू पार्क से उप विकास आयुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पर्यटन स्वच्छता पखवाडा के तहत जिले के सिद्धू कान्हू पार्क से उप विकास आयुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पर्यटन , कला संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, नगर पंचायत अध्यक्ष सरायकेला राजेंद्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने सामूहिक रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप विकास ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ना सिर्फ पर्यटन स्थल बल्कि किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज पॉलिथिन/प्लास्टिक का उपयोग न करें तथा इसके स्थान पर कपड़े एवं अन्य पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का उपयोग करें। ताकि हमारा पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बना रहे साथ हि उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमलोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। आगे उन्होंने कहा कि पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर इस स्वच्छता जागरूकता अभियान का हिस्सा सभी जिलेवासी बनें। जितने भी पर्यटन स्थल जिले में हैं, वह जिले की धरोहर है। इसे साफ-सुथरा और पॉलिथिन मुक्त रखना हम सभी का दायित्व है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों पर तीस सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पर्यटन स्थलों एवं उसके आसपास के विद्यालयों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताकि जिला में स्थित पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हम सफल हो सकें।
विदित हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला खेल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
*=============================*
उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्

समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के संयुक्त अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शांकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार, सहित समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछले माह अगस्त के बैठक मे दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन का समीक्षा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा किया गया। इस दौरान श्री रंजन ने विगत माह से अब तक हुए दुर्घटना, दुर्घटनाओं के कारण एवं दुर्घटनावार किए गए करवाई सम्बन्धित बिंदुवार जानकारी साझा की। उन्होंने बतया की जिले में तेरह ब्लैक स्पॉट बनाया गया है, उन्होंने बताया की अगस्त माह में सभी चौबीस दुर्घटनाएं हुई जिसमें सोलह लोगों की मृत्यु हुई वहीं ट्रैफिक नियमों के अनुपालन हेतु लगाए गए कैंप के माध्यम से कुल 17 लाख 50000 रुपए की वसूली की गई
बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने , दुर्घटना के विक्टिम को मुआवजा प्रदान कराई जा सके, दुर्घटना के सम्बन्धित लोगो को जागरूक करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले मे हो रहे दुर्घटना पर नियंत्रण करना सबका जिम्मेवारी है इस हेतु जिलेवासी भी प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। इस दौरान दुर्घटना नियंत्रण को लेकर कई बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारीयों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए ▪️चिन्हित ब्लैक स्पॉट के आस पास आवश्यक साइन बोर्ड, गतिरोधक साइनेज लगाए।

▪️ एनएच एवं नगर क्षेत्रों में निरिक्षण कर सड़क किनारे अवैध पार्किंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

▪️ लोग यातायात नियमों का पालन करें इस हेतु विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें।

▪️ औद्योगिक प्रतिष्ठान के आस पास, सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग कर रहे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

▪️ सरायकेला कांड्रा, खरसावां एवं चाईबासा मुख्य मार्ग में ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु जांच केंद्र बनाएं वहीं चलंत मोबाइल वाहन के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चला यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

▪️ एनएच 33 पर आए दिन दुर्घटना होता है जिसे नियंत्रित करने हेतु विभागीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी पहल करें, साथ ही एनएच की सफाई, आस पास में एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक पहलुओं को दुरुस्त करें।

▪️ आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए सड़क किनारे स्थित शराब दुकान के आस पास के दुकानों एवं ढाबों पर उत्पाद विभाग औचक निरिक्षण कर करवाई सुनिश्चित करें।

▪️ सप्ताहिक हाट बाजार के दिन संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी विशेष जांच अभियान चलाएं, इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोड, ओवर स्पीड,हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि की जांच करें।

▪️ सभी पेट्रोल पंप संचालक पंप पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए, बिना हेलमेट के दों पहिया चालक एवं बिना शीट बेल्ट के उपयोग के बड़े वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल बिक्री ना करें।

▪️ पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे पौधों का ट्रीमिंग कराए, पौधो पर रेडिएशन लगवाए। जेएआरडीसीएल सड़क किनारे स्थित सभी पौधों पर रेडिएशन स्टिकर लगवाना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले के शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों, कॉलेजों में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” आधारित जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी आधारित काउंसलिंग करने, सेफ्टी डिवाइस जैसे- हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के उपयोग सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए जागरूक करने, एनएच पर स्थित ढाबा, दुकान, नजदीकी गांव के ग्रामीणों को दुर्घटना संबंधित फर्स्ट एड प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने, दुर्घटना में तत्काल सेवा हेतु एंबुलेंस परिचालन को सुगम बनाने के अलावे जिले में घटित दुर्घटनाओं का आईआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने हेतु भी सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
*=============================**—————————–*
सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आज कोविड महाटीकाकरण अभियान के तहत सरायकेला खरसावां जिले में सभी 440 लोगो का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया की आज किए गए टीकाकरण में 12 से 14 का पहला टीका -07, दूसरा -34,15+ का पहला टीका -0 दूसरा -0,18+ पहला टीका – 18 दूसरा टीका – 88 तथा 45+ पहला टीका- 01दूसरा टीका- 02 लाभार्थियों को लगाया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज 18 से 59 को 290 और 60+ को 01 हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगाया गया।
जिले में अब तक किए गए सभी टीकाकरण- 12,85,872
*=============================*