झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 13 और 14 नवम्बर 2021 को एम टाईप दुर्गापूजा मैदान में शुरूआत किया गया है आज मैच का शुभारंभ किया गया इस मैच का उदघाटनकर्ता झामुमो खरसावां विधायक ने किया

प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा राज्य स्तरीय आमंत्रण वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 13 और 14 नवम्बर 2021 को एम टाईप दुर्गापूजा मैदान में शुरूआत किया गया है आज मैच का शुभारंभ किया गया इस मैच का उदघाटनकर्ता झामुमो खरसावां विधायक ने किया उदघाटनकर्ता को इंटक नेता अंबुज कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि जिस व्यक्ति के नाम पर जो वालीबाल प्रतियोगिता कराया जा रहा है वह अपने आप में काबिले तारीफ है वह व्यक्ति जो हमलोगो के बीच में नहीं रहे अब उनकी कार्यशैली ही हमलोगों के लिए यादें हैं श्री गगराई ने कहा कि स्व प्रवीण सिंह खेलकूद के प्रति काफी रुचि रखते थे उनकी याद में यह राज्य स्तरीय टुर्नामेंट भी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी श्री गगराई ने कहा कि राज्य स्तरीय वालीवाल टुर्नामेंट कोल्हान की धरती पर कराकर कोल्हान के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी एक अच्छा मौका मिला है झारखण्ड सरकार भी खेल के प्रति काफी जागरूक है उदघाटनकर्ता के द्वारा मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और खेल की शुरुआत की गई आज पहली पारी में धनबाद रेल और सरायकेला खरसावां जिला मैच खेला गया दुसरे दौर में चक्रधरपुर रेल और सिंहभूम पूर्वी के बीच खेला गया इस खेल टुर्नामेंट में निर्णायक मंडली में राष्ट्रीय स्तर के संजय ठाकुर, संजय कुमार इंटरनेशनल, सुनील राय, राजेश्वर गुप्ता,हरे राम और अमरीक सिंह यह निर्णायक मंडली रांची और जमशेदपुर से आये हुए हैं पुल ए में सीआईएसएफ, धनबाद, सरायकेला खरसावां पुल बी बोकारो, सिंहभूम पूर्वी, चक्रधरपुर रेल खेल में भाग लिया इन छह टीमों में जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी उनका कल खेल खेला जाएगा इस दौरान रवीन्द्र नाथ चौबे अरविन्द कुमार सिंह ईचागढ़ पूर्व विधायक, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, डाक्टर मृत्युंजय सिंह, श्रीराम ठाकुर , शंकर सिंह राजीव कुमार मिश्र,राजीव वर्मा, राज बागची गणेश चौबे आदि अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे कल समापन के दौरान सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा