झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रवीण सिंह सेवा संस्थान पूजा पंडाल का उदघाटन संध्या पांच बजे करेंगे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास

प्रवीण सिंह सेवा संस्थान पूजा पंडाल का उदघाटन संध्या पांच बजे करेंगे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- प्रवीण सिंह सेवा संस्थान आदित्यपुर के दुर्गापूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में 150 कारीगर दिन रात जुटे हुए हैं. 14 अक्टूबर को रंगारंग शोभा यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पंडाल के पट खोल दिए जाएंगे. पंडाल की विशेषता और उद्देश्य बताते हुए मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि खंडहरनुमा पंडाल बनाने का उद्देश्य धरोहरों को संरक्षित करने के लिए सरकार को प्रेरित करना है. 14 अक्टूबर को रंगारंग शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे आदित्यपुर कालोनी से प्रारंभ होगा कालोनी भ्रमण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पंडाल का पट खोल दिए जायेंगे. पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने बताया है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए दिव्यांग, बुजुर्ग और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है
इस वर्ष दक्षिण भारतीय मंदिर का खंडहरनुमा और गुफानुमा आकृति का पंडाल बना है. श्रद्धालुओं को गुफा से होकर गुजरते वक्त 4- 4 माता रानी के दर्शन होंगे. पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर स्थित मैचेदा के पार्वती डेकोरेटर्स के कारीगर ने तैयार किया है. पंडाल की सुरक्षा में 50 सीसीटीवी कैमरे के साथ ही 100 कार्यकर्ता और ड्रोन कैमरे भी सुरक्षा में तैनात किया गया है.
पूर्व का जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का अब नया नामकरण प्रवीण सिंह सेवा संस्थान हो गया है. इसलिए गोल्डेन जुबिली वर्ष पर धूमधाम से क्लब दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. पूर्व विधायक ने बताया की पूजा के दौरान झारखंड बिहार के कई मंत्री विधायक शिरकत करेंगे. वहीं 14 अक्टूबर को प्रवीण सिंह सेवा संस्थान पूजा पंडाल का उदघाटन संध्या पांच बजे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे संरक्षक सह ईचागढ़ पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने आदित्यपुर कालोनी वासियों से शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है