झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अग्रसेन जयंती के छठे दिन राजस्थान भवन सोनारी में हुआ रेट्रो थीम पर का आयोजन

अग्रसेन जयंती के छठे दिन राजस्थान भवन सोनारी में हुआ रेट्रो थीम पर का आयोजन

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तहत आज अग्रसेन जयंती के छठे दिन का कार्यक्रम राजस्थान भवन सोनारी में संपन्न हुआ. लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम एवं राजस्थान नवयुवक संघ सोनारी के तत्वाधान में रेट्रो थीम एवं डांडिया सजाओ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया.

*ये रहे विजेता*
रेट्रो थीम
प्रथम पुरस्कार
द्वितीय पुरस्कार
तृतीय पुरस्कार

डांडिया सजाओ प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार
द्वितीय पुरस्कार
तृतीय पुरस्कार को प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता की निर्णायक सुमन प्रसाद, वंदना खीरवाल, रूचि बंसल, लीना देसाई, रितु रूंगटा एवं नीता अग्रवाल रहीं. विजेताओं को आगामी 15 अक्टूबर को मुख्य समारोह में जीवनी दामोदर मोदी सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में पुरस्कृत किया जाएगा.

*जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका ने किया अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं*
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका और महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं देते हुये मारवाड़ी समाज से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कल से आयोजित होने वाले अग्रसेन मेला एवं रविवार को शोभायात्रा में अवश्य शामिल हों.

*सोनारी के वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित*
गोविन्द अग्रवाल, दीपक पारिख,बलराम अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मोहनलाल गुप्ता, भारत भूषण अग्रवाल टीनू , सुरेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सुरेश शर्मा, अशोक दीवान, सत्यनारायण अग्रवाल, आंनद अग्रवाल.

*सोनारी आयोजन में रहे कई कार्यकर्ता सक्रिय*
लायंस क्लब अध्यक्ष नेहा चौधरी , सचिव ममता मुनका, मनीषा मुरारका, बलराम अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, सपना भाऊका, श्वेता नरेडी़, प्रीति अग्रवाल, सरिता अग्रवाल.

*जिला पदाधिकारियों ने लिया भाग*
अग्रसेन जयंती के स्वागताध्यक्ष अशोक चौधरी, अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल सी ए, पुस्तिका संपादक कमल किशोर अग्रवाल, मुख्य कार्यक्रम संयोजक सुरेश कांवटिया, अजय कुमार भालोटिया, सन्नी संघी, ऋषभ चेतानी, उमेश खीरवाल, लालचंद अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, नवनीत चौधरी, बलराम अग्रवाल, महेश भाऊका, कैलाश अग्रवाल, संगीता मित्तल अनु, सुमन नागेलिया, नमिता मित्तल.

*आज होगा साकची धालभूम क्लब ग्राउंड में अग्रसेन मेला का आयोजन*
अग्रसेन जयंती के सातवें दिन जीवनी दामोदर मोदी सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में अग्रसेन मेला का आयोजन किया जा रहा है. आज सुपर डांसर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई वर्गों में एकल व युगल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही समाज की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. साहित्य के क्षेत्र में नवीन अग्रवाल को भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार पुरस्कार, जनसेवा के क्षेत्र में सुशीला खीरवाल को पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला पुरस्कार, युवा लीडरशिप के क्षेत्र में अरुण गुप्ता को डॉ राम मनोहर लोहिया पुरस्कार, उत्कृष्ट सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में राजस्थान सेवासदन हॉस्पीटल के अध्यक्ष दिलीप गोयल, प्रोफेशनल सेवा (कॉरपोरेट) के क्षेत्र में राहुल बागडिया को पद्मभूषण डॉ. लक्ष्मी मल्ल सिंघवी पुरस्कार, स्टार्टअप के क्षेत्र में रिया अग्रवाल एवं अंजलि अग्रवाल को सचिन – बिन्नी बंसल पुरस्कार और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. आर. के. अग्रवाल को
पद्मभूषण सत्यनारायण गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा समाजसेवा थीम पर मेहंदी प्रतियोगिता, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
ग्रुप बी सीनियर
प्रथम – मधु अग्रवाल
द्वितीय – दिशा चौधरी
तृतीय – सारिका नरेडी़

रेट्रो थीम प्रतियोगिता
ग्रुप ए प्रथम – इशिका शर्मा
द्वितीय – पलक झुनझुनवाला
तृतीय – पायल अग्रवाल
सोनारी में चित्र कला एवं रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम

ग्रुप ए(A) कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन रंग भरो

1- मुस्कान अग्रवाल
2- श्रेया अग्रवाल
3- कियांस भाऊका

बी ग्रुप – कक्षा चार से कक्षा आठ
1- शुभ अग्रवाल
2- अराध्या अग्रवाल
3- साक्षी अग्रवाल

डांडिया स्टिक सजाओ प्रतियोगिता के विजेता

1- हर्षा आगीवाल
2- स्वीटी अग्रवाल
3- हर्षा जालान