झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पर्व त्योहार के कारण बहुत से छात्र यूजी और पीजी में नामांकन से वंचित ,एक मौका दे कोल्हान विश्वविद्यालय नहीं तो करेंगे जोरदार आंदोलन – राजेश महतो वर्कर्स कॉलेज प्रभारी

पर्व त्योहार के कारण बहुत से छात्र यूजी और पीजी में नामांकन से वंचित ,एक मौका दे कोल्हान विश्वविद्यालय नहीं तो करेंगे जोरदार आंदोलन – राजेश महतो वर्कर्स कॉलेज प्रभारी

जमशेदपुर- आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आजसू छात्र संघ के कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष सह कॉलेज प्रभारी राजेश महतो के नेतृत्व में जोरदार हंगाम किया गया
यूजी और पीजी की नामांकन की सारी प्रक्रिया की तिथि पर्व त्योहार के बीच निकाल दिया गया और इस कारण बहुत से ग्रामीण एवं शहर के छात्र भी दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाए इसी कारण पूरे यूनिवर्सिटी में हजारों की संख्या में छात्र है तो पढ़ाई से वंचित होने के कगार पर हैं इसीलिए सैकड़ों छात्रों के साथ आजसू छात्र संघ ने हंगामा किया और निम्न मांग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को भेजा
१ – यूजी में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाया जाए एवम जिस जिस विषय में सीट भर गए है उनमें 60 सीट की बढ़ोतरी की जाय।

२ – पीजी के नामांकन की तिथि को बढ़ाई जाय ताकि नामांकन से वंचित छात्रों को लाभ मिल सके।

३ – नए सत्र के छात्र जिनका पंजीयन चल रहा है उनके लिए तिथि को और आगे बढ़ाया जाए ताकि कोई भी छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित न रह जाए।
इस हंगामे के बाद प्रभारी प्राचार्य को मांग पत्र सोपा गया इस दौरान कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ,जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बागती ,सिंटू सिंह,शैलेश आनंद, अमृतांशु सिंह,निशी परवीन,सदफ खुशी,अभय गौड़,विनीत कुमार,रणवीर सिंह,अभिषेक कुमार,अंकित कुमार, भाग्या महतो,हलीमा ,रिचा कुमारी,कुंदन झा,विनय सहानी, इत्यादि अनेको छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।