झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परसुडीह स्थित हाट बाजार परिसर में गंदगी और अव्यवस्थाओं का अंबार, कुणाल षाड़ंगी ने उपायुक्त से टीम गठित करने का किया आग्रह

जरूरी सुधार और निरीक्षण के लिए डीसी गठित करेंगे जाँच टीम, रिपोर्ट के आधार पर जरूरी पहल करेगी प्रशासन

जमशेदपुर के परसुडीह स्थित हाट बाज़ार में गंदगी का अंबार है। वहीं मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हाट दुकानदारों में असंतोष व्याप्त है। शनिवार को इन्हीं विषयों को लेकर हाट दुकानदारों ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया। दुकानदारों के निमंत्रण पर पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी भी बैठक में सम्मिलित होने पहुंचें।
बैठक के दौरान दुकानदारों ने बताया कि परसुडीह के मुख्य सड़क पर स्थित हाट बजार में व्याप्त गंदगी से वे लोग लंबे समय से परेशान हैं। लगभग 500 की संख्या के आसपास दुकानदार वहाँ प्रतिदिन आते है जिसमें महिला दुकानदारों की संख्या 100 से भी ज़्यादा है। इस पूरे इलाक़े में नहीं तो पेयजल की कोई व्यवस्था है और नहीं ही इस्तेमाल करने लायक शौचालय की। कई बर्षो से बने हुए इन दुकानों के ऊपरी तल्ले में ज़्यादातर दुकानें ख़ाली पड़ी है और बिना रख रखाव के अब जर्जर होकर टूट रहे हैं। कभी भी बड़ी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। दर्जनों दुकानदार स्थान के अभाव में उन्हीं छज्जों के नीचे बैठकर सामान बेचने को मजबूर हैं। पूरे बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कोरोना काल में जहाँ प्रशासन का ध्यान सफाई पर है यहाँ विभागीय उदासीनता के कारण महामारी के फैलने जैसी विस्फोटक स्थिति है। दुकानों के बैठने की सही संरचना के अभाव में बाजार के अंदर जाने और बाहर जाने के रास्ते इतने संकरे हैं कि किसी दुर्घटना के होने पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस अंदर तक नहीं पहुँच सकेंगे।
दुकानदारों के आग्रह पर बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को पूरी स्थिति से अवगत कराया और जिला स्तरीय एक जाँच टीम भेजकर परसुडीह हाट बाजार का अवलोकन करवाने का आग्रह किया ताकि विषय की गंभीरता समझी जा सके और समुचित कार्यवाही संभव हो। उपायुक्त सूरज कुमार ने आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रशासन की एक टीम स्थल का निरीक्षण करेगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर बाजार की स्थिति में सुधार हेतु आवश्यक पहल की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य राणा डे, परसुडीह दुकानदार समिति अध्यक्ष ऋषि सिंह, लड़ाई मुड़िया, मुकेश महतो, परमानंद करवा, अजय शर्मा, मदन, टीपू सुल्तान, अंबुज डे, कन्हैया शर्मा, सुब्रतो घोष, सुनील पात्रों, बबलु खान एवं परसूडीह बाजार समिति के सदस्य उपस्थित थे।