झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परसूडीह के बाढ प्रभावित मकदमपुर इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर का हुआ आयोजन

परसूडीह के बाढ प्रभावित मकदमपुर इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर का हुआ आयोजन, डॉक्टरों ने 305 मरीजों की जांच कर मुफ्त दी दवाइयां, झारखंड के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी  के जन्मदिन के अवसर पर किया गया आयोजन

जमशेदपुर। पिछले कुछ दिन पूर्व परसुडीह के मकदुमपुर में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जिसमें पूरा गांव डूब चुका था। इस भयावह स्थिति एवं बीमारी एवं संक्रमण होने की संभावना को देखते हुए सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन, सैल्यूट तिरंगा, रोटारैक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी एवं फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में झारखंड राज्य के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी  के पचहत्तरवें जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर का आयोजन पश्चिमी कालीमाटी पंचायत भवन जयप्रभा नगर गोलपहाड़ी में किया गया। रविवार को आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्य तथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, मुखिया अरुण एक्का, सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी उपस्थित रहे।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 305 से अधिक लोगों ने जांच करवाई। शिविर की विशेषता रही कि यह विशेष तौर पर फोर्टिस अस्पताल कोलकाता टीम के सदस्य फिजिशियन- डॉ एस सिंह, डेंटल- डॉ. पंकज कुमार, फिजियोथेरेपी- डॉ. साह और डॉ. सुनील,कैंप मैनेजर- बिकेश सिन्हा, फोर्टिस हॉस्पिटल, कोलकाता बीपी शुगर तकनीशियन- जमाली, संयोजक राजकपूर प्रसाद, बच्चे डॉ विजय कुमार, आई एएसजी आई हॉस्पिटल साकची, जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम एवं आई टीम रोगियों की जांच के लिए मौजूद थे और साथ ही आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन का भी निशुल्क 100 से अधिक लोगों का बनाने का कार्य किया गया
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में पीड़ितों को दवा भी निःशुल्क मुहैया कराया गया। जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन भी संस्था द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा।

इस मौके पर नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के आकाश श्रीवास्तव, विजय सोय,सतप्रीत सिंह, धवल सेट, पुर्नेन्दु आचर्या, अमन ठाकुर, रविकांत शर्मा, प्रेम श्रीवास्तव, जीतू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।