झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परमिट मामले को लेकर पूरे रांची शहर में ऑटो चालकों के बीच अफवाह फैलाई गई है की आरटीए कार्यालय से परमिट मिल रहा है

रांची – आज  झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर बताया है कि परमिट मामले को लेकर पूरे रांची शहर में ऑटो चालकों के बीच अफवाह फैलाई गई है की आरटीए कार्यालय से परमिट मिल रहा है मगर पूर्व का जो परमिट लगभग जो 200 रिक्त बचा हुआ है उस परमिट मामले को लेकर महासंघ के पदाधिकारी के साथ जब तक बैठक नहीं हो जाता है तब तक आरटीए कार्यालय से एक भी परमिट किसी को गलत नियम अनुसार जारी करते हैं तो मजबूर होकर महासंघ के सभी पदाधिकारी परिवहन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ।जबकि पूरे झारखंड प्रदेश से लेकर रांची शहर तक का परमिट मामले को लेकर महासंघ विगत 2004 से लड़ाई लड़ते आ रही है जिसका नतीजा है कि आज 5000 परमिट ऑटो मालिकों को मिला है और रांची शहर में सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसका नतीजा है कि आज रांची शहर में लगभग सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन लगभग 10 से 12 हजार किया जा चुका है परंतु बाकी शेष सीएनजी ऑटो मलिक को शहरी क्षेत्र में परमिट नहीं रहने के कारण परिचालन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इन्हीं सब समस्या के निदान हेतु महासंघ की ओर से रांची शहर का परमिट समस्या निदान हेतु दिल्ली जाकर परिवहन मंत्री भारत सरकार  नितिन गडकरी  को भी ज्ञापन सौंप कर परमिट एवं पड़ाव की मांग की जा चुकी है इन्हीं सब मामले को लेकर दिनांक 26 फरवरी 2024 को महासंघ के प्रतिनिधि मंडल 12:00 बजे आरटीए सचिव श्याम नारायण राम  से मुलाकात कर जो अफवाहें परमिट मामले को लेकर फैलाई गई है वह सत्य है या असत्य है उस समस्या को दूर कर सभी चालक मालिकों को पेपर के माध्यम से महासंघ के प्रतिनिधिमंडल बताने का काम करेगा और अगर बिना महासंघ का बैठक कर किसी को भी एक परमिट अगर जारी करता है तो उनके खिलाफ में महासंघ अपने स्तर से भी कानूनी कार्रवाई कर सकता है जब सरकार से लड़ के परमिट ले सकता है तो कार्रवाई भी कर सकता है