झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य विज्ञान में किया गया

प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य विज्ञान में किया गया।

आज बोड़ाम प्रखण्ड के ग्राम पंचायत भूला में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लावजोड़ा में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में प्रखण्ड प्रमुख ललिता सिंह एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,नाजिया ऑफरोज, शामिल हुए।
प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में एचआईवी जांच 12, सिफलिस जांच 12, एचआईवी/एड्स परामर्श 35, त्वचा जांच 45, रक्त परीक्षण 29, एलोपैथी दवा वितरण 131, आईटीआई/एसटीडी जांच 14, स्वास्थ्य आईडी 06, पीएमजीएवाई कार्ड 09, कैट्रैक्ट स्क्रीनिंग की संख्या 30, एनीमिया जांचे गये बच्चे 16, एसएएम के रूप में पहचाने गए बच्चे 16, टीवी जांच 07, सुगर जांच 29 कैंसर जांच 05, रक्तचाप जांच 105 आदि किया गया। इस मेला में 199 लाभुकों को चिकित्सा से संबंधित लाभ दिया
इस स्वास्थ्य मेला में माननीय प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती ललिता सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नाजिया ऑफरोज, प्रभारी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी क्रिस्टोफर बेसरा, डा0 नीलम एम टोप्पो, डा0 सोमेन दत्ता, डा0 प्रशांत रंजन, डा0 नीगर, मुखिया मंगल सिंह, उप मुखिया, लक्ष्मीरानी गोराई के साथ सीएचओ, एनएम, सेविका एवं ग्रामीण आज के स्वस्थ्य मेला में शामिल हुए।
*==============================*********