झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखंड स्तरीय आई.सी.डी.एस पदाधिकारियों का सुपोषण पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

प्रखंड स्तरीय आई.सी.डी.एस पदाधिकारियों का सुपोषण पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यशाला का आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन एवं नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से विकास भारती सुंदरनगर जमशेदपुर में किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान एक गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म पूरा किया गया एवं छह माह के शिशु का अन्नप्रासन्न कराया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा पोषण माह को कैसे मनाएं इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में पांच बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पच्चीस महिला पर्यवेक्षिका एवं चालीस मानसिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा जिसको लेकर फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर के सहयोग से गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड मुख्यालय से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक एक रैली निकाला गया । इस दौरान आम जनता को उचित पोषाहार क्यों जरूरी है इसके संबंध में जागरूक किया गया।
*=============================*