झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखंड सभागार में पीडीएस डीलरों के साथ सोना सबरन धोती साड़ी योजना, कोविड टीकाकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रखंड सभागार में पीडीएस डीलरों के साथ सोना सबरन धोती साड़ी योजना, कोविड टीकाकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस. अभिनव की अध्यक्षता में आज प्रखंड सभागार में सभी पीडीएस डीलरों के साथ बैठक आहूत की गई । बैठक में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना सबरन धोती साड़ी योजना के योग्य लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की दशहरा से पहले शत प्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण कार्य सुनिश्चित करें, वर्ष में दो बार धोती/लूंगी- साड़ी का वितरण 60:40 के अनुपात में किया जाना है। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पीडीएस डीलरों को प्रखंड के अयोग्य राशनकार्ड धारियों को चिन्हित किए जाने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अयोग्य लाभुकों के कारण योग्य व्यक्ति या परिवार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं।
सभी पीडीएस संचालकों को अपने अपने क्षेत्र में जो भी आम जन अभी तक वैक्सीन नही लिए है उनको चिन्हित कर सूची जमा करने का निर्देश दिया गया ताकि मिशन मोड में त्योहार को देखते हुए टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जा सके।
बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद कुमार शर्मा, सभी पीडीएस डीलर एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
*=============================*