झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रकाश कुमार राजू एवं स्थानीय लोगों के मांग पर सकारात्मक कार्यवाही रेलवे के उच्च पदाधिकारी के आश्वासन पर देर रात आमरण अनशन हुआ समाप्त रेल ठहराव् के लिए एक महीना का माँगा समय

प्रकाश कुमार राजू एवं स्थानीय लोगों के मांग पर सकारात्मक कार्यवाही रेलवे के उच्च पदाधिकारी के आश्वासन पर देर रात आमरण अनशन हुआ समाप्त रेल ठहराव् के लिए एक महीना का माँगा समय अन्य मांगों पर डीआरएम ने दिया विभागीय आदेश राजनेताओं से लेकर जनप्रतिनिधियों का दिन भर लगा रहा मेला

सरायकेला खरसावां – विगत 23 दिसंबर को डीआरएम के नाम पत्र में प्रकाश कुमार राजू ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा था की कांड्रा जंक्शन एक महत्वपूर्ण जंक्शन है। इसकी आमने-सामने इंडस्ट्रीज बैठी हुई है और यहां से आवागमन हेतु ट्रेन का परिचालन बंद होने पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रकाश राजू एवं स्थानीय लोगों ने 20 जनवरी 2024 से शुरू किया आमरण अनशन देर रात रेलवे के उच्च पदाधिकारी के आश्वासन पर आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारी ने आमरण अनशन समाप्त कर दिया । आमरण अनशन में बैठे प्रकाश कुमार राजू को संयुक्त रूप से कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो एवं स्टेशन मास्टर ए के पांडे ने जूस पिलाकर आमरण अनशन को खत्म किया
आमरण अनशन के पूर्व संध्या में डीआरएम ने आकर आंदोलनकारियों से 15 सूत्री मांग पर गहन मंथन किया। विचार विमर्श के उपरांत डीआरएम ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग से भी ज्यादा मैं आपको देकर जाऊंगा। लेकिन ट्रेन ठहराव हेतु कुछ समय का मांग किया था स्पष्ट आश्वासन नहीं होने के कारण प्रकाश कुमार राजू अपने समर्थकों के साथ कांड्रा जंक्शन परिक्षेत्र में आमरण अनशन में बैठे।
इस दौरान आमरण अनशन पर जमशेदपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक एवं बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने आमरण अनशन पर बैठकर अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया उन्होंने कहा कि कांड्रा स्टेशन से रेलवे को करोड़ों रुपयों का राजस्व आने के बावजूद भी सुविधा के नाम पर नगण्य है।जनहित से संबंधित मांगे पूरी नहीं होने पर गांव की सरकार, पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे । जिसका जवाबदेही रेलवे के प्रशासन होंगे।
देर रात दूरभाष पर रेलवे के उच्च पदाधिकारी से विचार विमर्श करने के उपरांत आंदोलनकारी से आग्रह पूर्वक कहा कि आपकी सभी मांगे पूरी की जाएगी लेकिन कोरोना काल से जो ट्रेन बंद पड़ी है उसके लिए 30 दिनों का समय दिया जाए
वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह,कांड्रा पंचायत की उप मुखिया रीना मुखर्जी,समाजसेवी डॉ योगेंद्र प्रसाद महतो ,समाजसेवी राम महतो, समाजसेवी लाल बाबू महतो, सोमा, प्रमाणिक,
स्त्री सत्संग सभा गम्हरिया गुरुद्वारा से राजेन्द्र कौर गुरुद्वारा प्रधान,हरविंदर कौर सेक्रेटरी ,प्रितपाल कौर केशियर ,मंजीत कौर,बलजीत कौर,अमरजीत कौर,पर्विन्देत कौर,हरदीप कौर, बिमला कौर एडबाईजर,बलदेव सिंह,हरदीप सिंह, सुख चरण सिंह, नेत्री अनामिका सरकार, डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो ,गोपाल बर्मन, सूर्य प्रकाश, सुनील गुप्ता पंचायत समिति सदस्य बागबेड़ा, राजा सिंह प्रदेश इंटक सचिव, नरेश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार विभाग, रमेश बालमुचू नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष, वैजयंती बारी, महिला जिला अध्यक्ष, पूर्व मुखिया सोखेंन हेंब्रम, रिजवान खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक, सुमित्रा पांडा प्रदेश सचिव,करमु मंडल,संजय हलदर,महेश कालिंदी,विनोद सेन, ने अनशनकारियों का समर्थन किया.