झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परिवहन विभाग द्वारा रांची शहर में डीजल पेट्रोल सीएनजी ऑटो बिना परमिट के ऑटो शहर में नहीं चलेंगे

रांची:आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह प्रदेश सचिव आकाश भारती
रांची जिला अध्यक्ष महेश सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि परिवहन विभाग द्वारा रांची शहर में डीजल पेट्रोल सीएनजी ऑटो बिना परमिट के ऑटो शहर में नहीं चलेंगे और जो भी ऑटो का रजिस्ट्रेशन शहर में हैं उन सब को बाहर का परमिट लेना अनिवार्य होगा यह फरमान आरटीए सचिव द्वारा जारी किया गया है जबकि रांची शहर में किसी चीज को बंद करने का योजना आता है तो परिवहन विभाग और यातायात विभाग को ऑटो पर ही नियम लगाने का प्रयास करते हैं पूरे रांची शहर में धड़ल्ले से शहर के बीचो बीच पोलूशन छोड़ते हुए सिटी राइड बस का परिचालन किया जा रहा है तो क्या वह सब वाहन डीजल में नहीं आता है या वह सब परमिट धारी सिटी राइड बस का परिचालन हो रहा है कि नहीं हो रहा है यह सब परिवहन विभाग को या यातायात विभाग को नहीं दिख रहा है और जिस टाइप से आरटीए सचिव का बयान आया है उस बयान को देखते हुए रांची शहर के सभी बिना परमिट वाले ऑटो चालकों का ऑटो का परिचालन कैसे हो जितना भी सीएनजी और पेट्रोलऑटो का रजिस्ट्रेशन हुआ है उन सबको परमिट कैसे मिले ताकि जो समस्या ऑटो चालकों के ऊपर आने वाला है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए बारह अक्टूबर 2022 को स्थान ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड कार्यालय में समय 12:00 बजे एक अहम बैठक रखी गई है इस बैठक में महासंघ के जो भी प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मार्ग पदाधिकारी है उन सभी साथियों से अनुरोध है कि बैठक के समय पर उपस्थित होने का कृपा करें ताकि ऑटो चालकों के समस्याओं का निदान कर सके बैठक की जानकारी प्रदेश सचिव आकाश भारती ने दी है