झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंतर्राष्ट्रीय गूगल मीटिंग भारतीय जन महासभा के द्वारा संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित हुई

अंतर्राष्ट्रीय गूगल मीटिंग भारतीय जन महासभा के द्वारा संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्वागत भाषण नई दिल्ली के दीप शेखर सिंहल ने दिया।
वक्ताओं में युगांडा अफ्रिका के ए. के. जिंदल, वाराणसी की डॉ रंजना श्रीवास्तव, गाजीपुर के शिवम चौबे एवं यूएसए की रीता सिंह के नाम सम्मिलित है। मुख्य वक्ता मेघालय के डॉ अवधेश कुमार अवध ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म में माता माना जाता है।
इस्लाम को मानने वाले लोगों को यह जानना चाहिए कि पवित्र कुरान में गाय का मांस खाना हराम बताते हुए इसको पालने पर जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि क्रिश्चियनिटी को मानने वाले लोगों को भी ज्ञात होना चाहिए कि ईसा मसीह का जन्म ही गौशाला में हुआ था। अर्थात उनके लिए भी गाय माता समान है।
उन्होंने कहा कि गोवध करने से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है जो दु:खद तरंगों के रूप में इकट्ठा होकर प्राकृतिक आपदा लाती है। स्वामी विवेकानन्द जी ने भी शिकागो प्रवास के दौरान इसका अनुभव किया था।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्री पोद्दार ने कहा कि मोहम्मद साहब का कहना था कि गाय का मांस तुम्हारी सेहत के लिए खराब है, इसलिए इसको नहीं खाना है। मुस्लिमों को गौ मांस नहीं खाना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन पटना के अंकेश कुमार ने किया।
अंतर्राष्ट्रीय गूगल मीटिंग में श्री पोद्दार के अलावे मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध, नई दिल्ली से दीप शेखर सिंहल,सिंगापुर से बिदेह नंदिनी चौधरी, पटना बिहार से अंकेश कुमार, नागपुर महाराष्ट्र से अनुसूया अग्रवाल, गाजीपुर उत्तर प्रदेश से शिवम चौबे,जमशेदपुर से अर्चना बरनवाल, पिंकी देवी एवं किरण कुमारी, कोलकाता से सुखेन मुखोपाध्याय, जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल, श्रीगंगानगर राजस्थान से मनीष गोदारा, जोरहाट असम से जय श्री शर्मा, बक्सर बिहार से अजय कुमार सिंह आदि के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित हैं।