झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परिजनों ने राज्यपाल से लगाई सीबीआई जांच की गुहार, बोले-सीएम के निर्णय पर विश्वास नहीं

परिजनों ने राज्यपाल से लगाई सीबीआई जांच की गुहार, बोले-सीएम के निर्णय पर विश्वास नहीं

रूपा तिर्की मौत के मामले में अब माता-पिता राज्यपाल के पास सीबीआई जांच की गुहार लेकर राजभवन पहुंचे. ऐसा माना जा रहा है कि रूपा के माता-पिता को सीएम के निर्णय पर विश्वास नहीं है.
रांचीः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत मामले की जांच भले ही राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता से कराने का निर्णय लिया हो मगर सरकार के इस निर्णय पर रूपा के माता-पिता को भरोसा नहीं है. मुख्यमंत्री से पिछले दिनों इस मामले में मुलाकात करने के बाद रूपा तिर्की के माता-पिता आज राजभवन पहुंचे.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे. रूपा तिर्की के माता-पिता ने राज्य सरकार पर भरोसा नहीं होने का आरोप लगाते हुए झारखण्ड वाणी संवाददाता के सामने रूपा तिर्की की मौत के बारे में विस्तार से बताया
परिजनों ने कहा कि शरीर पर मारपीट के दाग थे और घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. उन्होंने रूपा के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका भी जतायी है. इधर, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सीबीआई से जांच कराने से कतरा रही है जिसके कारण परिजन गुहार लगाते फिर रहे हैं.
रांची के रातू की रहने वाली रूपा तिर्की स्वभाव से काफी मिलनसार और मृदभाषी थी. रूपा जॉब करने से पहले घर के आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. ट्यूशन के साथ पढ़ाई करते-करते रूपा का चयन बैक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर हुआ था. बतौर बैंक अधिकारी रूपा ने बीओआई सिसई में काम भी किया था.
बैंक में नौकरी करते हुए वह पुलिस सेवा के लिए प्रयास करती रही. 2018 में बतौर एसआई के रूप में चयन होने के बाद वह साहिबगंज में पोस्टेड थी. महिला थाना प्रभारी के रूप में पोस्टेड रूपा तिर्की की तीन मई को संदेहास्पद मौत हो गई. पुलिस इसे जांच के दौरान प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का मामला मान रही है.
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की तीन मई की शाम उनके ही घर के कमरे से लाश बरामद की गई थी. जांच के बाद मामले में रूपा तिर्की के दोस्त शिव कुमार कनौजिया को अभियुक्त बताते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन जब इस कांड का सुपरविजन हुआ तो रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव का भी नाम इसमें सामने आया.
दरअसल, एक ऑडियो में यह बात सामने आई है कि पिता देवानंद उरांव को जब यह पता चला कि उनकी बेटी आत्महत्या कर सकती है, इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह मरती है तो मरे. मामले में अब दिवंगत रूपा के पिता को भी अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है.