झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की बीमा राशि का भुगतान जल्द होने की उम्मीद, अपर मुख्य सचिव ने पांच जिलों के डीसी को भेजा पत्र

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की बीमा राशि का भुगतान जल्द होने की उम्मीद, अपर मुख्य सचिव ने पांच जिलों के डीसी को भेजा पत्र

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीमा राशि के लिए प्रक्रिया को कम किया गया है और डीसी के एक सर्टिफिकेट के बाद बीमा की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
रांची: कोरोना काल में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के रूप में सेवा देने वाले आठ वॉरियर्स के परिजनों को अब बीमा की पचास लाख की राशि जल्द मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीमित राशि के लिए प्रक्रिया को कम किया गया है और डीसी के एक सर्टिफिकेट के बाद बीमा की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके लिए बीमा कंपनी से भी बात हुई है. पर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, सराईकेला, लोहरदगा के डीसी को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने को कहा है, ताकि कोरोना काल में शहीद हुए आठ हेल्थ वॉरियर्स के परिवार वालों को बीमा लाभ मिल सके. आईएमए ने भी कोरोना की पहली और दूसरी वेव में शहीद 45 से ज्यादा डॉक्टरों की सूची सौंपकर आर्थिक सहायता की मांग की है.
दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन 17 जिलों को दी गई है. कुल 20 हजार डोज का अलग-अलग जिलों से पड़ोस के जिलों में री-डिस्ट्रिब्यूशन किया गया है ताकि सभी जिलों में टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से हो सके.