झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रधानमंत्री बिहार के वोटरों को लुभाने के लिए लॉलीपॉप दे रहे हैं :सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त वोटरों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैकेज के नाम पर लॉलीपॉप दे रहे हैं हालांकि यह बिल्कुल गलत है और इस पर चुनाव आयोग को रोक लगाना चाहिए। जब बिहार के प्रवासी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर बिहार पहुंचे उसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंख मूंद कर बैठे थे मजदूरों को कोई मदद नहीं की अब लॉलीपॉप बांट रहे हैं। उक्त बातें अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक प्रेस बयान जारी कर कही है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में परिवर्तन की हवा चल रही है बिहार के वोटर राजग के खिलाफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह आभास हो गया है कि इस बार बिहार की जनता भाजपा और जदयू को सबक सिखाने के मूड में है इसलिए प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आकर पैकेज देने के नाम पर बिहार के वोटरों को लुभाने और बरगलाने का काम कर रहे हैं। इस मामले पर निर्वाचन आयोग को त्वरित कार्रवाई करते हुए रोक लगानी चाहिए। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास कार्य के लिए पैकेज देना था तो इतना दिन क्यों सोए थे साल दो साल पहले भी इसकी घोषणा हो सकती थी परंतु चुनाव के वक्त इस तरह की घोषणा अनुचित है यह वोटरों को लुभाने का प्रयास है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर जब दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, सूरत, पंजाब आदि स्थानों से बिहार लौट रहे थे तो भाजपा और जदयू के कोई भी नेता मदद करने सामने नहीं आए मजदूर पैदल साइकिल से रिक्शा से ठेला से करोना काल में अपने घर पहुंचे। अब प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार को बिहार के जनता का रूख देखकर नींद उड़ी हुई है । अब ईवीएम में गड़बड़ी करने की बातें सामने आ रही है ताकि बिहार की सत्ता राजग के हाथ से नहीं जाए। प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार के लाख प्रयास के बावजूद भी बिहार में परिवर्तन की हवा तेजी से चल रही है और इस बार जनता महागठबंधन को सत्ता में देखना चाहती हैं। जनता का रूख इसी से समझा जा सकता है कि जनसंपर्क में निकले भाजपा और जदयू के विधायकों को जनता घेरकर विकास का ब्यौरा मांग रही हैं कई जगह विधायकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुआ है इससे भाजपा और जदयू नेताओं की नींद उड़ी हुई है।