झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा ने हमेशा की है अन्नदाता की चिंता, बिचौलियों के जाल से किसान को वर्षों बाद मिली आजादी:कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर : आज भाजपा जमशेदपुर महानगर ने कृषि संशोधन विधेयक 2020 का स्वागत करते हुए इसे किसानो के हित में बताया। सोमवार को साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने विधेयक की सराहना करते हुए खूबियाँ बताई। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने अन्नदाता किसान की चिंता की है। केंद्र सरकार द्वारा कृषि एवं किसानों के सशक्तिकरण के लिए पारित कृषि बिल उनके हितों की रक्षा करेगी। देश के किसानों को वर्षों तक काँग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बंधक बनाकर अपनी राजनितिक रोटी सेकने का काम किया। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को वैसे दलों से आजाद कर उनकी आय को दोगुना करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में कृषि संशोधन विधेयक पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘’एमएसपी’ अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य था, है और जारी रहेगा। एपीएमसी व मंडी की व्यवस्था भी पूर्व की तरह बनी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए किसानों के बेहतर भविष्य के लिए यह कदम उठाए हैं जो किसानों की आय को दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अब किसान अपनी मर्जी के मालिक होंगे। किसानों को उपज बेचने का विकल्प देकर उन्हें सशक्त बनाया गया है। बिक्री लाभदायक मूल्यों पर करने से चयन की सुविधा का भी लाभ किसान ले सकेंगे। श्री षाड़ंगी ने सवाल किया कि मोदी सरकार किसानों को बेहतर विकल्प उपलब्ध करा रही है लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल किसानों को सशक्त और खुशहाल होते क्यों नहीं देखना चाहते? उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों को गुमराह कर राजनीति करने की कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। कांग्रेस के दोहरे चरित्र से देश के किसान वाकिफ हैं, वे अब उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

राज्यसभा में विपक्ष का व्यवहार अमर्यादित और अलोकतांत्रिक: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य सभा में विपक्ष द्वारा किये गए गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा जिस तरह से संसद में अमर्यादित और अलोकतांत्रिक व्यवहार किया गया, वह प्रजातंत्र पर कुठाराघात है। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। कॉंग्रेस और उनकी सहयोगी अन्य विपक्षी दलों ने किसानों के हितैषी वाले इन विधेयकों का विरोध करके अपनी किसान विरोधी मंशा को जाहिर किया है। संवाददाता सम्मेलन में महामंत्री अनिल मोदी एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा उपस्थित थे।