झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रबुद्ध जनों में खासकर के शिक्षक, डॉक्टर, पत्रकार, किसान आदि से मिलकर के उनकी भावना एवं समस्याओं को जानेंगे और उससे केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे- संजीव श्रीवास्तव

जमशेदपुर- आज सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी  जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार सरायकेला परिसदन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया

संवाददाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव एवं विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी उपस्थित रहे

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आज 16 जुलाई से सरायकेला खरसावां जिले में भारत जोड़ो की बात, आम जनों के साथ, कार्यक्रम के तहत जिले के 1058 गांव तक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे एवं राहुल गांधी  की भावना एवं यात्रा के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे
संजीव श्रीवास्तव  ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी गण जिले के प्रबुद्ध जनों में खासकर के शिक्षक, डॉक्टर, पत्रकार, किसान आदि से मिलकर के उनकी भावना एवं समस्याओं को जानेंगे और उससे केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे

वही संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने कहा कि गांव एवं ग्रामीणों की समस्याओं को चिन्हित एवं संकलित करते हुए उन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व को लिखित में अवगत कराया जाएगा
विश् हेंब्रम ने कहा कि जिस प्रकार मोदी सरकार ने आनन-फानन में राहुल गांधी  की सदस्यता को समाप्त करने का तुगलकी काम किया उससे देश के आम जनमानस में भारी रोष है! आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब मोदी सरकार को देगी

वहीं दूसरी ओर संवाददाता सम्मेलन को कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से घबरा करके अपने पूंजीपति मित्रों के इशारे पर राहुल गांधी  की सदस्यता को रद्द कर दिया जिसके कारण देशवासियों में काफी रोष है !
अंबुज कुमार ने कहा कि जिस प्रकार देशभर में महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है उसका प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ा है! किसान, गरीब, मजदूरों का जीना मुश्किल हो गया है!
मोदी सरकार ने शिक्षा को जिस प्रकार से महंगा कर दिया है उससे विद्यार्थियों में काफी रोष देखा जा रहा है

संपूर्ण झारखंड समेत सरायकेला खरसावां जिले में आज 16 जुलाई 2023 से अगले 5 सितंबर 2023 तक कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भारत यात्रा की बात आम जनों के साथ के तहत गांव-गांव में किसानों, मजदूरों, खेतिहर ,शिक्षक बंधुओं, पत्रकार बंधुओं ,चिकित्सा सेवा से जुड़े, खिलाड़ियों से मिलकर के उनकी समस्याओं एवं भावनाओं से अवगत होगी और केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे
इस कार्यक्रम का समापन जिला स्तर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह के साथ 5 सितंबर 2023 को संपन्न होगा
खरसावां विधानसभा के प्रभारी राकेश तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार अपनी आखिरी सांसें गिन रही है देश की जनता ने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है
भारत जोड़ो यात्रा  सरायकेला जिले में संगठन को सशक्त करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी
संवाददाता सम्मेलन में जिला महासचिव रामा शंकर पांडे जिला महासचिव टुकुर भांजे आदि अन्य कई लोग उपस्थित रहे