झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका प्रखंड परिसर में आयोजित किया गया जनता दरबार सांसद जमशेदपुर, जिला उपायुक्त, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीसीएलआर समेत जिला स्तर के अन्य विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल

पोटका प्रखंड परिसर में आयोजित किया गया जनता दरबार सांसद जमशेदपुर, जिला उपायुक्त, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीसीएलआर समेत जिला स्तर के अन्य विभागीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल

जिला प्रशासन की ओर से पोटका प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सांसद जमशेदपुर विद्युत वरण महतो, जिला उपायुक्त विजया जाधव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी और प्रखंड तथा अंचल के कर्मचारी उपस्थित रहे। जनता दरबार में दूर दराज गांवों से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे एवं एक एक कर सभी ने अपनी समस्याएं रखी। इनमें कुछ समस्याओं का तुरंत निदान कर दिया गया तो शेष को सूचीबद्ध करते हुए समयबद्ध रूप से निष्पादन को लेकर आश्वस्त किया गया। नागी मुर्मू ने स्वास्थ्य केन्द्र का विस्तार करते हुए चिकित्सीय सुविधाओं में बढोत्तरी की मांग रखी, हल्दीपोखर की सबीना खातून ने बिजली संबंधी समस्या, तेंतलापोड़ा के शिवचरण हांसदा ने पंचायत में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में बिचौलियों के हावी होने से उत्पन्न हो रही बाधा, तेंतलापोड़ा में ही कुछ सबर परिवारों का आधार नहीं होने की समस्या एक ग्रामीण ने रखी जिसको लेकर कैम्प आयोजित कर समस्या के निदान को लेकर आश्वस्त किया गया। धीरौल के बुधिया भूमिज ने पीएम आवास की स्वीकृति, जामदा गांव के प्रकाश सोनी ने पीएम आवास का जीओ टैग के बाद आगे की कार्रवाई, उत्तम कुमार सिंह ने जमीन संबंधी समस्या, जुड़ी पंचायत में खराब चापाकल तथा पावरू टोला भिलाईटांड में खराब जलमीनार समेत अन्य तीस से ज्यादा ग्रामीणों ने जमीन, आवास, शौचालय, सड़क मरम्मतीकरण, पेयजल आदि की समस्या को सांसद एवं पदाधिकारियों के समक्ष रखा जिस पर जांचोपरांत समुचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया
जनता दरबार में सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। ऐसे मौकों पर केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ क्रियान्वयन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में ग्रामीणों ने बड़ी शालीनता से बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को उठाया है। सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री तथा संसद में मामला रखते हुए जिला के लिए 80 हजार आवास प्लस स्वीकृत कराया गया है। बिजली की निरंतर उपलब्धता हेतु नए ग्रीड और सबस्टेशन बनाने का काम किया जा रहा है। जिला के लिए 372 सड़क निर्माण और मरम्मत की मांग केंद्र से किया गया है। इनमें 64 सड़क का निविदा हो चुका है, शेष का चरणबद्ध तरीके से निर्माण और मरम्मत होगा। केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त खर्च से मेगा वृहद जलापूर्ति योजना से हरेक घरों तक नल का जल पहुंचेगा। 36 हजार घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेगी। पोटका और डुमरिया प्रखंड के लिए नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनेगा।
जनता दरबार का उद्देश्य ग्रामीण जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन तथा सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाना रहा। इस मौके पर तीन दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, एक लाभुक को ट्राईसाइकिल और तीन लोगों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। प्रधानंमत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच लाभुकों को पांच-पांच हजार रूपए की सहयोग राशि, एक लाभुक को वन पट्टा, सड़क दुर्घटना में मृत पांच लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि, पांच लाभुकों को राशन कार्ड, छह लाभुकों को पेंशन स्वीकृति, चार महिला स्वयं सहयाता समूहों को आठ लाख रूपए की ऋण राशि, तीन लाभुकों को केसीसी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पहली किश्त के रूप में दो लाभुकों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपए सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया
जनता दरबार में परिसंपत्तियों का वितरण के साथ साथ अतिथियों के हाथों नवजात बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया तथा जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतनिधियों में उप प्रमुख उर्मिला सामद, हिरण्मय दास, पार्षद सबिता सरदार और पार्षद सोनमनी सरदार तथा पदाधिकारियो में एसडीएम धालभूम पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, डीएसओ राजीव रंजन, एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनी कांत मिश्रा, ए.डी.एस.एस निशा कुमारी, डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया,डीएसई निशु कुमारी, डीपीओ अरुण कुमार द्विवेदी, डीएओ मिथिलेश कांलिदी, एलडीएम संतोष कुमार, बीडीओ निखिल कच्छप, सीओ इम्तियाज अहमद, सीडीपीओ विभा सिन्हा, एमओ डॉ. अशोक कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़, पीएचईडी के जेई डोमन रजक तथा अन्य उपस्थित थे ।
*=============================**=============================*
26 एवं 27 नवंबर को पोटका एवं बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय में लगेगा दो दिवसीय ‘प्रखंड आयुष मेला’

राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार पोटका प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परिसर के सामने मैदान में तथा बहरागोड़ा प्रखंड में सीएचसी परिसर (आयुष भवन के पास) दो दिवसीय ‘प्रखंड आयुष मेला’ का आयोजन 26 एवं 27 नवंबर को किया गया है । जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड स्तरीय मेला पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विभिन्न मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, पोषण संबंधी कमियों, महामारियों के कारण होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य समस्या एवं वेक्टर जनित रोग आदि स्वास्थ्य जागरूकताओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-मानस तक पहुँचाने एवं लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया जा रहा है।
मेला में आने वाले ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एवं परामर्श दिया जाएगा । दो दिवसीय मेला में संचारी या गैर संचारी रोगों की मौखिक स्वास्थ्य जाँच (जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आदि।), औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता पैदा करना और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना, सभी प्रकार के स्वास्थ्य समस्याओं का आयुष की पद्धति से समाधान, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करना, दूरभाष परामर्श और रेफरल आदि के माध्यम से, योग और ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियाँ करना तथा आयुष जीवन के लिए स्वच्छता, आहार संबंधी आदतों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। जिला प्रशासन जनसाधारण से अपील करता है कि बड़ी संख्या में इस दो दिवसीय मेला में शामिल होते हुए नि:शुल्क स्वास्थय सेवाओं का लाभ उठायें।
*============================*