झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व और संपत्ति विवाद में हुई थी साबिर हुसैन की हत्या एक आरोपी गिरफ्तार

ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व और संपत्ति विवाद में हुई थी साबिर हुसैन की हत्या एक आरोपी गिरफ्तार
ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व और पारिवारिक विवाद में मोहम्मद साबिर हुसैन की हत्या हुई थी.पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद साबिर हुसैन की हत्या ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व और पारिवारिक विवाद को लेकर उसके जीजा कुख्यात अपराधी कादिम खान ने अपने भाइयों के साथ मिलकर की थी.
ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार कादिम ने अपने भाईयों के साथ मिलकर छह नवंबर को की थी हत्याः हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ड्रग पैडलर डॉली परवीन ने अकूत संपत्ति अर्जित की थी. उसके जेल जाने के बाद पति कादिम खान और भाई साबिर हुसैन के बीच ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व समेत पारिवारिक संपत्ति का विवाद चल रहा था. जिसके चलते कादिम ने अपने भाई कलीम, औरंगजेब और सोनू खान के साथ मिलकर छह नवंबर को हत्याकांड को अंजाम दिया था.
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे कादिम खान को कपाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस मामले में शामिल अन्य सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
कुछ माह पूर्व आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की थी. इस मामले में चाईबासा के एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. उसके पास से पुलिस ने 223 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया था. बताते चलें कि आदित्यपुर स्थित मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर का वितरण केंद्र बनता जा रहा है. यहां से नशे के सौदागर कोल्हान क्षेत्र में नशे का जहर पहुंचाते हैं.