झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका प्रखंड के गंगाडीह पंचायत में आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड के गंगाडीह पंचायत में आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया इस कार्यक्रम मे पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों से सैंकड़ो महिला पुरुष शामिल हुये । इस दौरान अनेक लोगों के समस्याओँ को त्वरित निष्पादन किया गया इस मौके पर लाभूकों के बीच कंबल का वितरण, पेंश़न स्वीकृतादेश का वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी का वितरण, श्रम विभाग के साड़ी एवं पेंट-शर्ट का वितरण तथा फुलो झानो आर्शीवाद योजना से सहायता राशि का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ ईम्तियाज अहमद, मुखिया पानो बास्के आदि मौजूद रही । यहां विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार गांव तक सभी सुविधाएं पहुंचाने हेतु यह अभियान शुरू किया है । सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी जनहित मे काम करते सभी लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे । इस अवसर पर सीडीपीओ विभा सिन्हा, बीएओ जगदीश प्रसाद, डा.अशोक कुमार, बीसीइओ अरूण कुमार सिन्हा, बीपीएम मंटू कुमार मुंडा, पंसस विष्णु सरदार, झारखंड ग्रामीण बैंक कोवाली के मैनेजर के आनंद राव, बीओआई हाता के मैनेजर भीमा शंकर बलोरे, ग्राम प्रधान मो.असलम, पायल कुमारी आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।
*शिविर मे किया गया कार्य*
जाति प्रमाण पत्र आवेदन-4, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण-18, कंबल वितरण-51, आय प्रमाण पत्र आवेदन-5, स्वास्थ्य जांच-51, मुख्यमंत्री पशुधन योजना-26, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना-2, म्युटेशन-5, केसीसी आवेदन-20, नया राशन कार्ड-1, अन्य-49, पेंशन शिकायत-2, फुलोझानो आशिर्वाद योजना-5, पीएमएवाई जी-3, राशन कार्ड सुधार-1, मृत्यु का पंजीकरण-1, वैक्सीनेशन-131, पुराने हैंड पंप मरम्मत-2, सोना सोबरन धोती-साड़ी लुंगी वितरण-10, विधवा पेंशन आवेदन – 26, विकलांग पेंशन आवेदन-1, वृद्धा पेंशन आवेदन-66 शामिल है
*=============================*