झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका में आबकारी विभाग ने आधा दर्जन महुआ शराब भट्ठियों को किया नेस्तनाबूद,भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री उपकरण जनरेटर जप्त

पोटका में आबकारी विभाग ने आधा दर्जन महुआ शराब भट्ठियों को किया नेस्तनाबूद,भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री उपकरण जनरेटर जप्त

जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के पिछली एवं रानीकुदर गांवों में अवैध महुआ शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है इस दौरान उत्पाद विभाग ने पोटका पुलिस के साथ मिलकर आधा दर्जन अवैध महुआ शराब उत्पादन केंद्रों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान मौके वारदात से भारी मात्रा में शराब बनाने में काम आने वाली भारी मात्रा में सामग्रियां और उपकरण दो जनरेटर जप्त किया है। इसके साथ साथ 270 लीटर अवैध महुआ शराब, 40,800 किलो जावा महुआ जब्त किया। जप्त सामानों में ‌ शराब बनाने के काम आने वाली एल्युमिनियम की 18 डेगचियां, 300 किलो गुड़, 350 किलो चीनी, 100 किलो सूखा महुआ, दो मोटरसाइकिलें, दो जेनरेटर, एक सैमसंग फोन और एक साइकिल और इलेक्ट्रॉनिक तराजू शामिल हैं। जबकि शराब माफिया फरार होने में सफल रहे।
उत्पाद विभाग सूत्रों के मुताबिक विभाग को इन क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना के बाद उक्त कार्रवाई की गई है