झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जुगसलाई रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल टाटानगर क्षेत्रीय प्रबंधक एवं स्टेशन निदेशक से मिला

जुगसलाई रेलवे फाटक पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग पर सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल टाटानगर क्षेत्रीय प्रबंधक एवं स्टेशन निदेशक से मिला

 

जमशेदपुर- आज जुगसलाई रेड पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर क्षेत्रीय प्रबंधक आर शेषाद्री एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक रघुवंश कुमार से मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर जुगसलाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने पर रेल प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया एवं शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ज्ञापन में जुगसलाई रेलवे फाटक पर पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए फुट ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की गई साथ ही जानकारी दी गई की पैदल आने जाने वालों को डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा जो उचित नही है ज्ञापन में कहा गया कि जब तक रेलवे प्रशासन जुगसलाई रेलवे फाटक पर पैदल आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज नहीं बनवाएगा तब तक किसी भी सूरत में जुगसलाई रेलवे फाटक को बंद नहीं करने दिया जाएगा इस पर रेलवे स्टेशन के निदेशक रघुवंश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना साथ ही फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को जायज बताते हुए जल्द ही ओवरब्रिज बनवाने की दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा रवि शंकर तिवारी बंटी सिंह अशोक मित्तल राजेश सिंह बिट्टू अग्रवाल अमित कुमार एवं कई अन्य लोग शामिल थे