झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका- कोविड 19 के टीका को लेकर 45+ आयु वर्ग में दिखा उत्साह, आज 800 लक्ष्य के विरुद्ध 776 लोगों ने लिया टीका

*मानगो नगर निगम- कार्यपालक पदाधिकारी ने कोविड 19 जांच कैम्प का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा नगर निगम अंतर्गत कोविड जांच कैम्प का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मानगो और उलीडीह थाना क्षेत्र के जांच शिविरों का जायजा लेते हुए प्रतिनियुक्त कार्यालय कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन का जो लक्ष्य जिला से प्राप्त होता है उस लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जांच का कार्य पूरा कराया जाए। आज दो सौ लोगों का कोरोना जांच हुआ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने गांधी मैदान स्थित सब्जी बाजार का निरीक्षण करते हुए मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का जायजा लिया।दुकानदारों और ग्राहकों को सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन की सख्त चेतावनी दी गई। इस मौके पर सहायक अभियंता संतोष कुमार , नगर प्रबंधक राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
*पोटका- कोविड 19 के टीका को लेकर 45+ आयु वर्ग में दिखा उत्साह, आज 800 लक्ष्य के विरुद्ध 776 लोगों ने लिया टीका*

45 प्लस के कोविड-19 के पहले डोज टीकाकरण को लेकर पोटका प्रखंड क्षेत्र में आज काफी उत्साह देखा गया। यहां एक दिन के दिये गये 800 के लक्ष्य के विरुद्ध चार पंचायतों में कुल 776 लोगों ने टीका लिया। इस टीकाकरण अभियान में आज हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत में सर्वाधित 268 लोगों ने टीका लिया, इस तरह हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के 703 लोगों मे 668 लोगों ने टीका लिया यानि पंचायत क्षेत्र के 95 प्रतिशत लोगों ने अबतक टीका ले लिया है, जो जिले का सर्वाधित टीका लेने वाला पंचायत बन गया है। वहीं हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत में 238, जुड़ी पंचायत मे 170 एवं तेंतला पंचायत मे 101 लोगों ने आज टीका लिया।
इस टीकाकरण अभियान में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए तेंतला पंचायत के बड़ा बांदुआ गांव में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी पहुंचे और लोगों को कोरोना का टीका लेने के प्रति प्रेरित किया।* छोटा बांदुआ के ग्राम प्रधान दासो टुडू ने पहला टीका लेकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस टीकाकरण अभियान में सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता अभय द्धिवेदी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धावोडिया, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के कार्यकारी समिति प्रधान सुनील मुंडा, हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत के सैयद जबिउल्लाह, जुड़ी पंचायत के सावित्री सरदार एवं तेंतला पंचायत की दीपांतरी सरदार का अहम योगदान रहा।
*=============================*
***===========================*
*14 -15 मई को टाटा वर्कर्स यूनियन विद्यालय वैक्सीनेशन केंद्र में जिन लाभुकों ने को-वैक्सीन का पहला डोज लिया था वे 28 दिन की समयावधि पूरी होने पर नरभेराम स्कूल, बिष्टुपुर में दूसरा डोज ले सकते हैं। इसकी स्लॉट खोले जाने की सूचना आपको शीघ्र ही दी जाएगी। एसडीएम धालभूम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों से टाटा वर्कर्स यूनियन वैक्सीनेशन केंद्र को खोलना सम्भव नही है ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर उक्त लाभुकों को दूसरा डोज नरभेराम स्कूल में दिया जाएगा।*
*=============================*
***===========================**चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और धालभूमगढ़ में निदेशक एनईपी ने चलाया जागरूकता अभियान, पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को कोविड टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया, कहा- कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए अवश्य लें टीका*

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने बीडीओ देवलाल उरांव एवं अंचल अधिकारी चाकुलिया के साथ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत गांवों में घर घर जाकर कोविड टीका लेने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह ने धालभूमगढ़ बीडीओ शालिनी खलखो के साथ कोकपाड़ा पंचायत में जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को कोविड टीका लेने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान कुछ लोगों ने प्रेरित होकर स्वेच्छा से टीका भी लगवाया।
कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टीका से लाभान्वित किया जा सके इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा की कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

*=============================*