झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी विधानसभा के कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल, हेल्पलाइन नंबर जारी

21 सितंबर को जमशेदपुर में बिरसानगर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में तकनीकी कार्य को किया जाएगा. इसे लेकर विद्युत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार 21 सितंबर को बिरसा नगर स्थित 33/11 विद्युत शक्ति केंद्र में 33 के भी

जमशेदपुर: सोमवार को बिरसानगर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में तकनीकी कार्य को किया जाएगा. इसको लेकर बिजली विभाग सोमवार (21 सितंबर ) सिदगोड़ा के आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसे लेकर विद्युत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार 21 सितंबर को बिरसा नगर स्थित 33/11 विद्युत शक्ति केंद्र में 33 के भी का कंडक्टर बदला जाएगा.
इस कारण सिदगोड़ा स्थित 33/11 के भी के तीनों 11 के भी फीडर और भुंईयाडीह, विधापतिनगर और बागुनहातू से आपूर्ति की जानेवाली क्षेत्रों में दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे तक पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का असर बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कालोनी, भूईयाडीह, ग्वालाबस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, नंदनगर, मीरापथ, लाल भट्ठा, कान्हूभट्ठा, निर्मल नगर, छायानगर, बागुनहातू,बागून नगर, विधापतिनगर पर पड़ेगा. शाम के चार बजे के बाद विद्युत आर्पूति सुचारू से चालू हो जाएगा.
वहीं, इसे लेकर विद्युत विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
1. 33/11 विद्युत शक्ति उप केंद्र सिदगोड़ा 94703 07150
2. 33/11 विद्युत शक्ति उप केंद्र बिरसानगर 9431135949
3. कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बारीडीह/काशीडीह- 8084 65 8161