झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम के 22वें जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त के रूप में  जाधव विजया नारायण राव ने संभाला कार्यभार

पूर्वी सिंहभूम के 22वें जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त के रूप में  जाधव विजया नारायण राव ने संभाला कार्यभार, दिवंगत पिता को किया नमन, कहा- उनकी अच्छी यादों एवं आशीर्वाद से ले रही हूं पदभार, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना होगी प्राथमिकता

 

पूर्वी सिंहभूम के 22वें जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त के रूप में  जाधव विजया नारायण राव ने आज कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त  सूरज कुमार ने डीसी कार्यालय कक्ष में उन्हें पदभार सौंपा, इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को बुके देकर स्वागत किया। नवनियुक्त उपायुक्त ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि पिताजी का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन कलेक्टर बने। पिताजी की अच्छी यादों एवं आशीर्वाद से कलेक्टर के रूप में पदभार ले रही हूं। सभी के सहयोग से प्रयास करूंगी कि सरकार की प्राथमिकताओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें। 2015 बैच की आईएएस अधिकारी जाधव विजया नारायण राव का जिला दण्डाधिकारी के रूप में पूर्वी सिंहभूम में पहला पदस्थापन है। इसके पहले निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, डीडीसी हजारीबाग, एसडीएम गिरिडीह के पद पर रहीं। निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार का पदस्थापन सीईओ, जेएसएलपीएस के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में बतौर डीसी लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया। बहुत सारी अच्छी यादें इस जिला से जुड़ीं, जिला प्रशासन की पूरी टीम का धन्यवाद जिन्होने कोविड के दौर से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने तक हमेशा साथ दिया।*=========================*