झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जयन्ती समारोह एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वः इन्दिरा गाँधी का शहादत दिवस आयोजित किया गया

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जयन्ती समारोह एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वः इन्दिरा गाँधी का शहादत दिवस आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं संचालन संजय सिंह आजाद वरीय उपाध्यक्ष ने किया।
संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण भारत आजादी के समय 556 रियासतों में बँटी थी, जिसे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही भारत में मिलाया, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी ने आजादी के लड़ाई में बानर सेना का गठन कर आजादी के आंदोलन में पूरा सहयोग दिया। भारत को खंडित होने से बचाया और अपने प्राणों को न्योछावर किया। इन्हें हम वर्षो वर्षों तक याद करते रहेंगे।
संगोष्ठी को प्रदेश अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस शैलेश पाण्डेय, खगेनचन्द्र महतो, कमलेश कुमार पाण्डेय, एस डी सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, मो नौशाद, रंजीत सिंह जिला सचिव, इंतिखाब वास्ती, जफर इकबाल ने महत्वपूर्ण विचारों को रखते हुए कहा कि कोयला, चीनी तथा बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। पाकिस्तान का 96000 सैनिकों को बंधक बनाकर बंग्लादेश को आजाद कराया। आज भारत को तोड़ने और नफरत फैलाने के कार्य में सत्ताधारी दल लगे है। इसलिए आज भारत जोड़ो यात्रा चलाने की जरूरत पड़ी इन्दिरा गाँधी ने ही दशकों पूर्व 30 रू प्रति माह वृद्धा वस्था पेंशन को प्रारंभ कराया।
कार्यक्रम के अंत में गुजरात के नदी के ऊपर पुल टूटने के कारण मृत हुए लोगों के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा प्रभावित परिवार के परिजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करे, इसके लिए प्रार्थना किया। धन्यवाद ज्ञापन नीरज सिंह अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने किया।