झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में आयोजित की गई

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में आयोजित की गई
जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती का भव्य स्वागत जिला पदाधिकारियों ने किया जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सर्वप्रथम प्रोटोकॉल के तहत गठबंधन प्रत्याशी को शाॅल प्रदान कर स्वागत किया विधायक मंगल कालिंदी, प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया
बैठक में लोकसभा चुनाव में समीर मोहंती की जीत के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में शामिल समीर मोहंती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं कों चुनाव मे पूरी ताकत के साथ देने कि योजना पर चर्चा किया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिला पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, अग्रणी संगठन विभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता नेता इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जायेगा। वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल मे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है इसलिए हमने पहले ही समीर मोहंती कों जीत की बधाई दे दी है
वहीं इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा से पटमदा, बोड़ाम, पोटका, घाटशीला डूमरिया, गुडाबांदा, चाकुलिया, धालभूमगढ, जमशेदपुर ग्रामीण के सभी ग्रामीण क्षेत्र कि जनता सांसद से नाराज है वह अब बदलाव चाहते है। मै एक साधारण परिवार का बेटा हूं, लेकिन जो ज़िम्मेदारी मुझे मिली है मैं जनता के सहयोग से उसे पूरा करूंगा। मेरी जीत के बाद गाँव की तस्वीर बदल जाएगी।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आप जल्द से जल्द जनसंपर्क अभियान चलाने के रूपरेखा को तैयार कर लें सहित प्रचार प्रसार के सभी कार्यक्रमों को संचालित करें इंडिया गठबंधन के मुख्य उद्देश्यों की चर्चा आम जनता से करें आम जनता को महंगाई युवाओं को नौकरी महिलाओं को सुरक्षा किसानों को सहयोग से संबंधित कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय 25 गारंटी के संबंध में विस्तृत पूर्वक चर्चा करें लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इंडिया गठबंधन को लोग गले लगाकर भारी बहुमत से जीतने का कार्य करेंगे आज के कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया। आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस के नेता रामाश्रय प्रसाद, खगेन चंद्र महतो, रघुनाथ पाण्डेय, महेंद्र मिश्रा, जसाई मार्डी, आनन्द मय पात्रा, अवधेश सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव, गुरदीप सिंह, रियाजुद्दीन खान, परविंदर सिंह, कमलेश कुमार पांडेय, सुखदेव सिंह मल्ली, सुरेश धारी, भारत यात्री अमरजीत नाथ मिश्रा, मृत्युंजय महतो, फूलचंद महतो, काल्टू चक्रवर्ती, तापस चटर्जी, बृजेंद्र तिवारी, सहित प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, सौरभ चटर्जी, सुखलाल सोरेन, संजय शाह, सत्यजीत सीट, सतदल गिरी, फटीक चंद्र महतो, बिमल चंद्र बारिक, समीर दास, डॉ मनोज महतो, किशनलाल महतो, बबुआ झा, ईश्वर सिंह, अतुल गुप्ता, धर्मा राव, संजय घोष, राजेश कुमार, जिला पदाधिकारी में रियाज खान, शशि कुमार सिंहा, तपस महापात्रा, मनोज झा, संजय तिवारी, लक्ष्मण चंद्र बाग, तापस चटर्जी, सलीम खान, शाहनवाज आलम, अंसार खान, मोहनलाल बनर्जी, बलराम महतो, अजय महतो, अमित श्रीवास्तव, सनी सिंह, नलिनी कुमारी, अरविंद साहू, पवन कुमार बबलू, सचिन कुमार सिंह, आनंद दास, बैजनाथ हंसदा, अजय मंडल, मिठू अग्रवाल, रानी राव, संध्या दास, सीमा मोहंती, उषा यादव, संजय यादव, अरुण सिंह, इंदु भुषण यादव, रवि शंकर केपी, इंतिखाब वास्ती, पवन बिहारी ओझा, कानू राम, राज नारायण यादव, अनिरुद्ध पुरी, लासा मुर्मू, मधुसूदन कैवर्त, कन्हैयालाल शर्मा, सनत कुमार भोल, सतीश कुमार, संध्या ठाकुर, कुमार गौरव, अशोक कुमार शर्मा, ओमजी, भवनाथ सिंह, सीताराम चौधरी, पुनीता चौधरी, पप्पू शुक्ल, धीरज कुमार, सुशील घोष, हेमेंद्र हाँसदा, अनिरुद्ध राय, मो सगीर, राजा सिंह राजपूत, सुल्तान अहमद, चंदन यादव, अखिलेश यादव, अशोक झा, राजेन्द्र पाण्डेय, अमृत पाल सिंह, अमित पाण्डेय, सहित कांग्रेसजन शामिल हुए