झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान भीषण गर्मी में रिक्शा चालकों के बीच टोपी और कोल्ड्रिंक्स वितरित किया

अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान भीषण गर्मी में रिक्शा चालकों के बीच टोपी और कोल्ड्रिंक्स वितरित किया

जमशेदपुर- अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने साकची गोलचक़्कर के समीप रविवार को दर्जनों की संख्या में मौजूद रिक्शा चालाकों के बीच भीषण गर्मी में सभी को टोपी एवं कोल्ड्रिंक्स वितरण कर मानवता का परिचय दिया इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया एवं उपाध्यक्ष जोगेन्दर सिंह राठौर ने कहा कि संस्था सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है और दीन दुखियों तथा बंचित लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का काम करती है, ताकि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके । वहीं संस्था के महासचिव संतोष कुमार दास एवं संस्था के सलाहकार सुनील मांझी ने कहा कि संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके अधिकार दिलाने में मदद करती है और पर्व त्योहार जैसे विशेष आयोजनों पर जगह जगह शिविर लगाकर एवं हेल्थ कैंम्प आयोजित कर अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संस्था के कार्यकर्ता जुड़कर नेक कार्य करते रहते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष बबलू खुटिया, वरिय उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राठोर , महासचिव संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष सरत कुमार राउत , सलाकार सुनील मांझी, रजनी दास , संजय दास ,सचिन ठकर, बादल भाई आदि अन्य कई लोग मौजूद थे।