झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को दिया समर्थन

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को दिया समर्थन

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने कहा कि हमलोगों को अपने अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को समर्थन देना चाहिए।
दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर देश का सर उज्जवल और सीना चौड़ा करने वाले कुश्ती खिलाड़ी आज अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कभी गोल्ड मेडल हासिल करने की खुशी में आंसू छलकते थे और आज इंसाफ के लिए पीड़ा में बह रहे हैं । बहुत ही हृदय विदारक है। श्री झा ने भारत सरकार से अपील किया है कि इन खिलाड़ियों का सभी मांगों को संवेदना से सुनकर कार्रवाई की जाए ।जब देश के जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन राज्य के अंतिम राज्यपाल सत्य पाल मल्लिक एवं प्रियंका गाँधी वाद्रा उनकी बातों को सुन सकती है तो देश के प्रधान सेवक क्यों नहीं। इन्हें न्याय दिया जाए हमारे खिलाड़ी देश के गौरव हैं। यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं हम सब की लड़ाई है जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है। हर हाल में न्याय मिलना चाहिए पांच बार से सांसद रह चुके 66 साल के बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी टालने के पीछे 2024 का चुनाव है मोदी  ने अगर सिंह  पर कोई एक्शन नहीं लिया तो बीजेपी को बनारस, गोरखपुर समेत पूर्वांचल की कई सीटों पर झटका लग सकता है।