झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व सांसद अजय कुमार बोले- राहुल गांधी का हो रहा दुष्प्रचार, जल्द सामने आएगा सच

पूर्व सांसद अजय कुमार बोले- राहुल गांधी का हो रहा दुष्प्रचार, जल्द सामने आएगा सच

पूर्व सांसद और पिछले साल कांग्रेस में लौटे डॉ. अजय कुमार ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक कर्मठ और ईमानदार इंसान हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि हार या जीत सिर्फ एक माइल स्टोन है.
जमशेदपुर: पूर्व सांसद और पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए डॉ. अजय कुमार ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी एक कर्मठ और ईमानदार इंसान हैं. उनका दुष्प्रचार किया जा रहा है. सच जल्द सामने आ जाएगा. अजय ने कहा कि अब नेताओं को अपना नजरिया बदलना होगा. जनता को सिर्फ वोट बैंक की नजर से नहीं देखें नेताओं को सबके लिए काम करना होगा.
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि हार या जीत एक माइल स्टोन है. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे. राजनीति को पैसे का जरिया बनाना मेरा उद्देश्य नहीं है. जमशेदपुर में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि निजी लाभ के लिए समझौता होने पर लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता है. पुलिस पदाधिकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग से घबराना छोड़ अपना काम करें तो लॉ एंड ऑर्डर सुधर जाएगा.
बता दें कि अजय कुमार जेवीएम के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर जमशेदपुर से सांसद बने थे. 2014 में चुनाव हारने के बाद दिल्ली गए और कांग्रेस का दामन थाम लिया. गुटबाजी के चलते अजय कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हो गए. पिछले साल सितंबर में वे फिर कांग्रेस में लौट आए हैं