झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता, कुल 633 यूनिट रक्त संग्रह

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े रक्तदाता, कुल 633 यूनिट रक्त संग्रह

■ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव समेत कई नेताओं ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह।

जमशेदपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज अटल जी की 98वीं जयंती पर गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले रक्तदान शिविर में कुल 633 यूनिट रक्त संग्रह किये गए। अटलजी के जन्म जयंती पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सांसद विद्युत वरण महतो और अन्य नेताओं ने अटल जी के छवि चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया  वहीं अटल जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूरे आयोजन स्थल पर अटल जी के चित्रों के साथ कविताओं और विचारों पर आधारित कट आउट लगाए गए थे, जो अटल जी के मौजूदगी को दर्शा रहे थे। उपरोक्त शिविर में भाजपा बिरसानगर के पूर्व महामंत्री तजेंद्र सिंह जॉनी ने 79वीं बार एवं भाजपा महानगर के जिला आईटी सेल प्रभारी कौस्तव रॉय ने 50वीं बार रक्तदान और पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपना 41वां रक्तदान किया।

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के वटवृक्ष भारत रत्न अटलजी का जीवन भारतीय राजनीति के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। अपने ओजस्वी भाषण से विरोधियों को निरुत्तर कर देने वाले अटलजी का जीवन हमें सदैव ऊर्जा प्रदान करता है। सुशासन के संवाहक के रूप में उनके द्वारा स्थापित सिद्धांत, नीति और संघर्षों के परिणामस्वरूप आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। श्रद्धेय अटल जी की मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ही झारखंड राज्य का निर्माण हुआ

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। अटल जी ने प्रधानमंत्री के रूप में विश्व की परवाह किये बगैर पांच परमाणु परीक्षण एक साथ कराकर भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाते हुए विश्व के शक्तिशाली राष्ट्रों की पंक्ति में मजबूती से खड़ा किया। अटल जी ने भारत को नई ऊँचाईयों पर पहुंचाने में अपनी अभूतपूर्व भूमिका का निर्वाहन करते हुए विश्व में भारत का मान बढ़ाने का काम किया।

इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अटलजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शांत स्वभाव एवं सादगी भरे जीवन ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को पूरे विश्व में लोकप्रिय नेता बनाया। उनका सम्पूर्ण जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे और प्रकाश पुंज की भांति राह दिखाते रहेंगे। रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान कर रहे युवकों व महिलाओं की खासी भागीदारी रही। शिविर में रक्तदान कर पुनीत कार्य करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, शिव शंकर सिंह, मुन्ना अग्रवाल, राज साह,चंद्रशेखर मिश्रा,रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी, संजीव सिंह, कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, हलधर नारायण साह,अमरजीत सिंह राजा, अनिल सिंह, प्रो राजीव सिंह, चितरंजन वर्मा,पवन अग्रवाल, सुशांतो पांडा, सत्य प्रकाश सिंह, बबुआ सिंह, अनिल मोदी,चंद्रशेखर गुप्ता, सुधांशु ओझा, विमल जालान, पुष्पा तिर्की,अजय सिंह, हेमंत सिंह, खोगेश पाल, अंकित आनंद, प्रोबिर चटर्जी राणा, जितेंद्र राय, बबलू गोप, संजय सिंह, कृपा सिंधु महतो, अप्पा राव,चंचल चक्रवर्ती, प्रशांत पोद्दार, अमरेंद्र पासवान, संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, श्रीराम प्रसाद,धीरज पासवान, तेजेंद्र सिंह जॉनी, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल,पप्पू उपाध्यय, बंटी सिंह, नीलू झा, रश्मि भारद्वाज,मीरा शर्मा, सोनिया साहू, कविता दास, सीता सिंह, सरस्वती साहू, सीमा जायसवाल समेत अन्य हजारों भाजपाई सह सामाजिक और धार्मिक संगठन के लोग उपस्थित थे।