झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूछे जिन्दा लोग ही

पूछे जिन्दा लोग ही
***************
जनता पिसती जा रही, शासक है आबाद।
करते पैदा डर अभी, सरकारी उत्पाद।।

केवल बातों से कहाँ, बदला कब परिवेश?
अग्नि-वीर की आग में, लगा सुलगने देश।।

जब शासक हो सनक में, शासन टेढ़ी खीर।
अग्नि-वीर की योजना, लाए जुमला-वीर।।

भूख, गरीबी, नौकरी, बात दबी रह जाय।
इसीलिए बस धर्म की, रोज आग सुलगाय।।

सदियों से हम साथ में, कहाँ गया वह मेल?
मन्दिर, मस्जिद का हुआ, शुरू नया नित खेल।।

सुख – दुख अपना एक है, जी लेंगे हम साथ।
गड़बड़ जब शासन गया, अधिनायक के हाथ।।

कलम सुमन इक हाथ में, दूजे हाथ मशाल।
पूछे जिन्दा लोग ही, जलते हुए सवाल।।

श्यामल सुमन