झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पन्द्रह दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले निशिकांत ने कहा ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला

पन्द्रह दिनों में झारखंड में लव जिहाद के चार मामले निशिकांत ने कहा ग्रूमिंग गैंग का एक और कारनामा खूंटी से मिला

पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद को लेकर झारखंड की खूब चर्चा हो रही है. पिछले पन्द्रह दिनों में राज्य में चार लव जिहाद के मामले सामने आए हैं. इसे लकेर बीजेपी सरकार पर हमलावर है.
रांची: झारखंड में पिछले पन्द्रह दिनों में लव जिहाद के चार मामले सामने आए हैं. दुमका, लोहरदगा के बाद सोमवार को चौथा मामला खूंटी से सामने आया. इसे लेकर बीजेपी और हिन्दुत्ववादी संगठन सरकार पर हमलावर हैं. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे लगातार अपने बयानों और ट्वीट के माध्यम से हेमंत सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘झारखंड में ग्रूमिंग गैंग का अभी-अभी एक कारनामा खूंटी जिले से मिला. पन्द्रह वर्ष की आदिवासी लड़की का फकरुद्दीन ने बलात्कार किया.लड़की गर्भवती हुई तो जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया इस्लामीकरण की ओर बढ़ता हमारा राज्य गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चार लव जिहाद के मामले झारखंड में सामने आए हैं.
पहला मामला: 23 अगस्त की सुबह दुमका में शाहरुख नाम के युवक ने एक नाबालिग लड़की पर खिड़की से पेट्रोल छिंड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. कई दिनों तक इलाज चला लेकिन 28 अगस्त को उसने दम दोड़ दिया इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शाहरुख और नईम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तकरार जारी है. कई हिन्दुत्ववादी संगठनों ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया. महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग समेत कई केंद्रीय टीम दुमका पहुंची
मुख्यमंत्री हेमंत जी को तो दुमका की १४ साल की आदिवासी लड़की के अरमान अंसारी बांग्लादेशी नागरिक द्वारा बलात्कार और हत्या के बाद परिवार से मिलने का समय नहीं मिला भाजपा के @yourBabulal जी मिलकर आ गए,अब हम@ManojTiwariMP जी@dprakashbjp जी फिर आ रहे हैं,केस या गिरफ़्तारी की तैयारी रखिए पेट्रोल कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि 3 सितंबर को दुमका के ही रानीश्वर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका एक नाबालिग लड़की का शव मिला हत्यारे ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था, लेकिन पुलिस ने जब उसका पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि वह गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरी का काम करती थी. कभी कभी वह जामा थाना में अपनी मौसी के घर में भी रुक जाती थी. इस दौरान उसका संपर्क एक राज मिस्त्री से हो गया था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला जिसके दौरान वह गर्भवती हो गई. इसमें भी हत्या का दूसरे समुदाय से जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लव जिहाद का तीसरा मामला भी 3 सितंबर को ही लोहरदगा से सामने आया. लोहरदगा की रहने वाली एक नाबालिग का परिचय रांची जिला के मांडर थाना क्षेत्र के नवांटांड़ के रहने वाले रब्बानी अंसारी नाम के मुस्लिम युवक के साथ एक रॉन्ग नंबर से हुआ था. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. रब्बानी ने नाबालिग को अपना नाम साजन उरांव बताया. इसी बीच किसी प्रकार से बरगला कर रब्बानी ने नाबालिग को रांची बुला लिया. जहां पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुआ. इसी बीच किसी प्रकार से लड़की ने रब्बानी का आधार कार्ड देख लिया. जिससे उसे पता चला कि रब्बानी आदिवासी नहीं, बल्कि मुस्लिम युवक है. जब नाबालिग को युवक के दूसरे धर्म से होने की जानकारी हुई तो उसने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में फखरुद्दीन नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता आदिवासी समुदाय से है. बताया गया है कि आरोपी लड़की को झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता गर्भवती हो गई लेकिन उसे इसका पता नहीं चला. संदेह होने पर घरवालों ने डॉक्टर से जांच कराई तो चार महीने का गर्भ होने का पता चला. इसके बाद परिजनों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया है. लड़की के अनुसार मोबाइल चैटिंग के जरिए युवक से बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ. प्यार-मोहब्बत का वास्ता देकर लड़के ने यौन शोषण किया.