पलामू में रफ्तार का कहर चार बच्चों समेत पांच की मौत
पलामू में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच की मौत हो गई है. जिसमें चार बच्चे शामिल हैं. हादसा नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में हुआ है.
पलामूः जिले में गणतंत्र दिवस का जश्न शाम होते-होते मातम में बदल गया. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार बच्चे हैं. जबकि कुछ बच्चे घायल भी हुए हैं.
हादसा नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां तेज रफ्तार से स्कोर्पियो ने बच्चों के झुंड को रौंद दिया. इस घटना में पांच लोग मर गए. मरने वालों में चार बच्चे हैं, जबकि एक स्कॉर्पियो का ड्राइवर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार मौके पर पंहुच गए. स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भेजा गया है.
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर