सरायकेला खरसावां – सरायकेला खरसावां जिला आदित्यपुर अंतर्गत सतबहनी जमालपुर में श्री श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा आक्सफोर्ड क्लब के कर कमलों के द्वारा आयोजित भजन संध्या एवं झांकी का उदघाटन भाजपा नेता गणेश माहली एवं पंकज सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामवासी एवं वरिष्ठ समाजसेवी सह भाजपा नेता अशोक सिंह के साथ कई समाजसेवी उपास्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से क्लब के सदस्य कुन्दन सिंह,सोनू सिंह, सम्राट कुमार, गणेश सिंह, रूपक कुमार, बीरेंद्र कुमार, आदर्श शर्मा, शुभम, सोनू कुमार, मधु सिंह,कुंजन,मोहन,मोनू आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर