झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पलामू में भाजपा एससी मोर्चा राज्य कार्यसमिति की बैठक में उठा धर्मांतरण का मामला, राज्य सरकार पर एससी की उपेक्षा का आरोप

पलामू में भाजपा एससी मोर्चा राज्य कार्यसमिति की बैठक में उठा धर्मांतरण का मामला, राज्य सरकार पर एससी की उपेक्षा का आरोप
पलामू में भाजपा एससी मोर्चा की राज्य कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें एससी के धर्मांतरण का मामला नेताओं ने पुरजोर तरीके से उठाया. इस दौरान नेताओं ने राज्य सरकार पर अनुसूचित जाति की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
पलामू: भाजपा अनुसूचित जाति की राज्य कार्यसमिति की बैठक में धर्मांतरण का मामला उठा. इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा ने राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र और जमीन के मामले को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया है. पलामू में आज भाजपा एससी मोर्चा का दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक की शुरुआत हुई. बैठक का उदघाटन भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अमर बाउरी, पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, किशुन दास, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी ने किया.
इस दौरान बातचीत करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों का धर्मांतरण हो रहा है. सरकार के संरक्षण में जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और घर खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भी धर्मांतरण को गलत बताया था.
वहीं लाल सिंह आर्य ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल है. जबकि अनुसूचित जाति के लोगों का प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी और कई प्रस्ताव पारित करेगी. पार्टी अनुसूचित जाति को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के योजनाओं पर काम कर रही है.
वहीं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि चौदह प्रतिशत के करीब अनुसूचित जाति हैं. राज्य की सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है. झारखंड में अनुसूचित जाति की करीब पचास लाख की आबादी है. इसको लेकर दो दिनों की कार्यसमिति में कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. वहीं रविवार को कार्यसमिति की बैठक में राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास समेत कई टॉप भाजपा नेता भाग लेंगे. वहीं पार्टी राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर रही है.
पलामू लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. पलामू रेंज के इलाके में अनुसूचित जाति एक बड़ा वोट बैंक है. लातेहार और पाटन छतरपुर विधानसभा सीट भी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. भाजपा कार्य समिति की बैठक में मेयर अरूणा शंकर, प्रभात भुइयां, विनोद सिंह समेत कई टॉप भाजपा नेता भाग ले रहे हैं.