झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जायी जा रही थी अवैध शराब, ट्रक पलटा तो खुला राज

गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जायी जा रही थी अवैध शराब, ट्रक पलटा तो खुला राज

जिला के तिसरी थाना क्षेत्र में एक गिट्टी लदे ट्रक के पलटने के बाद शराब के अवैध कारोबार में शामिल धंधेबाजों की करतूत सामने आई है. ट्रक में गिट्टी के नीचे छिपा कर शराब की तस्करी की जा रही थी. कहा जा रहा है कि शराब बिहार ले जायी जा रही थी.
गिरीडीह: शराब के अवैध कारोबार को लेकर धंधेबाज नए नए तरीके अपना रहे हैं. जब धंधेबाज़ों के चाल पर से पर्दा उठता है तो लोग अचंभित हो जाते हैं. ताजा मामला गिरीडीह जिला के तिसरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद धंधेबाज़ों के करतूत पर से पर्दा उठा. दरअसल, तिसरी थाना क्षेत्र के कन्हाई मोड़ के पास एक गिट्टी लदा एक 10 चक्का ट्रक पेड़ से टकरा कर पलट गया.
ट्रक पलटने पर पहले ट्रक में लोड गिट्टी सड़क पर गिर गया. गिट्टी गिरने के बाद उसके नीचे छिपा कर ले जाये जा रही शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं. जिससे शराब के अवैध धंधेबाजों की करतूत सामने आई. इस दौरान पहले आस पास गुजरने वाले कुछ लोगों ने पहले शराब की बोतलों पर हाथ साफ किया. जिसके बाद तिसरी थाना पुलिस को मामले की सूचना मिली. तब जाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शराब की खेप को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार ट्रक में शराब की अवैध खेप को छिपा कर बिहार ले जायी जा रही थी.
ट्रक के निचले हिस्से में शराब की बोतलों से भरा कार्टून रखा गया था. जिसके ऊपर कार्डबोर्ड का लेयर डाल कर गिट्टी डाली गयी थी, ताकि किसी को शराब होने का अंदाजा नहीं लग सके. मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब की खेप ट्रक में छिपा कर डोरंडा के रास्ते गांवा होते हुए बिहार ले जायी जा रही थी. इसी दौरान कन्हाई मोड़ के पास ट्रक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर पलट गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके पर से फरार हो गए.
ट्रक पलटने के बाद सड़क किनारे स्टोन चिप्स (गिट्टी) के नीचे से शराब की बोतलें बिखर गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाले लोग शराब की बोतलों को लेकर रफ्फूचक्कर होते रहें. बाद में थाने को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा शराब को जब्त किया गया. पुलिस टीम द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.