झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पलामू में बेरोजगारों को ऋण वितरण का काम धीमा कर्ज देने में कई बैंक सुस्त

पलामू में बेरोजगारों को ऋण वितरण का काम धीमा कर्ज देने में कई बैंक सुस्त

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना’ के तहत सैकड़ों युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन पलामू अपने उस निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है.
पलामू: ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत आम लोगों के बीच कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना’ के तहत सैकड़ों युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है पलामू में सरकार आपके द्वार के बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध करवाने का जो लक्ष्य रखा गया है, उस ऋण वितरण लक्ष्य से पलामू पीछे चल रहा है.
पलामू डीसी ए दोड्डे ने बताया कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें जाने का लक्ष्य है. योजना के तहत ऋण वितरण में लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गारंटर बन सकते हैं. योजना के तहत 25 लाख का ऋण 40 प्रतिशत सब्सिडी के आधार पर दिया जाएगा. ऋण देने के लिए प्रक्रिया को सरल किया गया है.
पलामू में चालू वित्तिय वर्ष 2022-23 में 114 करोड़ रुपए का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से मात्र 60 करोड़ रुपये का ऋण वितरण हो पाया है. ऋण देने में कई बैंक सुस्त है, जिनके खिलाफ प्रशासन पत्राचार कर रहा है. पलामू में ऋण वितरण का कार्य काफी धीमा चल रहा है. जिस कारण स्थानीय युवाओं और बेरोजगारों में निराशा है. यह ऋण वितरण का लक्ष्य लघु और कुटीर के साथ- साथ केसीसी के लिए रखा गया था. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक ऋण उपलब्ध करवाया जा सके.
पलामू के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि ऋण लेने की प्रक्रिया काफी जटिल है. वे लगातार कई वर्षों से ऋण लेने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें भी नहीं मिल पा रहा है. पूरी प्रक्रिया कागजों में उलझ कर रह जाती है.