झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पीट-पीटकर सड़क पर फेंका, घायल की हालत नाजुक

गढ़वा जिले के केतार प्रखण्ड के ताली गांव में पति की ओर से पहली पत्नी को जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. घायल की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है.

गढ़वाः गढ़वा जिले के केतार प्रखण्ड में पति की ओर से पहली पत्नी को जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. घायल की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है.
केतार के ताली गांव के रामकृष्ण राम की शादी 25 वर्ष पूर्व बेलवाखडी गांव की रामपति से हुई थी. शादी के तीन-चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी दोनों को संतान नहीं हुई. इस पर रामकृष्ण की पत्नी से अनबन हो गई. आरोप है कि कुछ दिन बाद उसने दूसरी शादी कर ली और अक्सर रामपति देवी को पीटने लगा. आरोप है कि दस वर्ष पूर्व उसे घर से भी निकाल दिया था. रामपति उसी गांव में किराये के घर में रहने लगी और मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने लगी. रामपति का आरोप है कि उसके पति को दूसरी पत्नी से चार सन्तान पैदा हो गईं. इस पर उसे पहली पत्नी के रहते बच्चों को सम्पति का हक नहीं मिलने का डर सताने लगा.
आरोप है कि रामकृष्ण 19 सितम्बर को अपनी पहली पत्नी के घर गया और उसकी लाठी से पिटाई शुरू कर दी. वह उसे तब तक पीटता रहा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. रामकृष्ण उसे मरा हुआ समझकर घसीटते हुए सड़क पर लाया और फेंक दिया. घायल महिला के भाई रामनाथ राम ने कहा कि मारपीट की जानकारी मिलते ही बहन के गांव पहुंचा और मुखिया ब्रह्मदेव कुमार गुप्ता के सहयोग से उसे भवनाथपुर सरकारी अस्पतालत में भर्ती कराया. बहन अभी भी अस्पताल में बेहोश पड़ी हुई है.