झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाकूबाजी में घायल सौरव की इलाज के दौरान मौत, चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात

चाईबासा के पोर्टरखोली के रहने वाले सौरव कुमार की शहर के टीएमएच में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. सौरव के शव को मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा, साथ ही इस घटना को लेकर शहर का माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल को

तैनात किया गया है.

चाईबासा: शनिवार को पोर्टरखोली के सौरव कुमार की शहर के टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना के बाद चक्रधरपुर में धर्म विशेष में रोष व्याप्त है. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
मालूम हो कि 13 सिंतबर को चक्रधरपुर रेलवे फाटक के पास रात करीब 8 बजे मामूली विवाद को लेकर दो लडकों में झगड़ा हुआ था, जिसमें पोर्टरखोली के अमन पांडे और सौरव कुमार को बख्तियार और सुनमुन ने चाकू से मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां से बेहतर उपचार के लिए सौरव को जमशेदपुर रेफर किया गया था. पुलिस ने आरोपी सुनमुन और बख्तियार को घटना के कुछ देर के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. टीएमएच में ईलाजरत सौरव की शनिवार की सुबह मौत हो गयी.
गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरी ने घटना के विरोध में एक दिवसीय बाजार बंद करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही इस तरह की घटनाएं नहीं हो इसे लेकर प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है. घटना की खबर मिलने के बाद पूर्व भाजपा सांसद लक्ष्मण गिलुवा और नप के पुर्व अध्यक्ष केडी साह ने सौरव के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है. सौरव के शव को मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमशेदपुर में पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव को परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया जायेगा. शहर का माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.